गांव सैनिटाइज करने वाली वर्षा की पूरे देश में चर्चा

कोरानावायरस को कमजोर करने के लिए उत्तर प्रदेश बस्ती जिले के नकटी देई बुजुर्ग की ग्राम प्रधान वर्षा ने पूरे गांव को सैनिटाइज कर डाला।

0

कोरानावायरस को कमजोर करने के लिए उत्तर प्रदेश बस्ती जिले के नकटी देई बुजुर्ग की ग्राम प्रधान वर्षा ने पूरे गांव को सैनिटाइज कर डाला। उनकी इस मेहनत को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलाम किया। इससे वर्षा की चर्चा पूरे देश में हो रही है। 

इस गांव की प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर कोरोना से अपने गांव को मुक्त रखने के लिए टीम-11 की तर्ज पर कार्य कर रही हैं। शुक्रवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सरपंचों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब थे, तब उन्होंने बस्ती जिले की नकटी देई बुजुर्ग ग्राम पंचायत की महिला प्रधान वर्षा सिंह से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने न केवल वर्षा सिंह के कार्यों के बारे जाना, बल्कि उन्होंने उनकी प्रशंसा भी की।

पीएम मोदी ने की वर्षा से बातचीत-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम प्रधान वर्षा सिंह से कहा, ‘यह बताइए पहले लोग कहते थे कि दिल्ली (केंद्र) से एक रुपया चलता है तो केवल 15 पैसा ही गांव तक पहुंचता है। आज 1 रुपया निकलता है तो 100 के 100 पैसे लाभार्थी के खाते में जमा हो जाता है। अब जब गांव में लोगों के पास पूरा पैसा पहुंचता है तो कैसा महसूस करते हैं।’

यह भी पढ़ें: वर्दी में पत्नी के साथ ‘तफरी’ कर रहे थे दारोगा साहब, एसडीएम ने पकड़ा तो…!

इस पर प्रधान वर्षा सिंह ने कहा कि गांव के लोग बहुत ही संतुष्ट हैं और लोग कहते हैं कि जब से यह सरकार आई है तो तमाम सुविधाएं मिल पा रही हैं। वर्षा सिंह ने कहा कि गांव में चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया में भी कि इस कोरोना के संकट की घड़ी में अगर आप जैसे प्रधानमंत्री नहीं होते तो इस देश का क्या होता। इसपर फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बस, हम सब को दो गज की दूरी ही बचाएगी।

सीएम की रणनीति पर हो रहा काम-

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत नकटी देई बुजुर्ग में महिला ग्राम प्रधान वर्षा सिंह कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी की रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने अपने ग्राम पंचायत में तीन बार दवा का छिड़काव करवाया है, तो गांवों को सैनिटाइज भी करवाया है।

इस ग्राम पंचायत में 500 लोगों को मास्क वितरण किया गया, जबकि हर घर में साबुन और सैनिटाइजेशन मुहैया करवाया गया है। जिन गरीब और घुमन्तू परिवारों का राशन कार्ड नहीं था, उन्हें भी राशन की व्यवस्था की गई है। अति गरीब परिवारों को राशन के मुहैया करवाने के साथ-साथ सब्जी और अन्य जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ती हुई है। इसके अलावा उज्जवला योजना, श्रम विभाग के लाभार्थियों, पीएम किसान सम्मान निधि और जनधन योजना के पात्र महिला लाभार्थियों की सहायता हुई है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : जानिये कैसे महराजगंज में हार गया कोरोना

यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ गांव से शहर तक काम आई सीएम योगी की रणनीति

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More