पार्टी में मंत्री की वापसी पर BJP कार्यकर्ता ने पिया जहर
पूर्व केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री बासनागौदा पाटिल यत्नाल एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान औपचारिक रूप से पार्टी ज्वाइन कर ली। कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा और एमएलसी वी सोमन्ना ने यत्नाल का स्वागत किया।
कुछ कार्यकर्ताओं को यह बात पसंद नहीं आई
यत्नाल के अलावा जनता दल (सेक्यूलर) के विधायक बसवराज खुबा, कांग्रेस नेता नागप्पा सोलंकी और अन्य पूर्व केंद्रीय मंत्री बसवराज पाटिल अनवारी ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है।कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इसलिए यत्नाल की बीजेपी में वापसी पार्टी के लिए बहुत बड़ा फैक्टर बन सकती है। जहां एक तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता यत्नाल के वापस आने से बेहद खुश हैं तो वहीं पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं को यह बात पसंद नहीं आई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री की वापसी का पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है।विजयपुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के इस कदम को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विजयपुरा के बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष बाबु जगदला ने विरोध जाहिर करने का बहुत ही अनोखा रास्ता अपनाया। उन्होंने भरे प्रदर्शन में खुलेआम जहर पीकर सुसाइड करने की कोशिश कर डाली।
also read : कचरा बिनने वाले ने लौटाया नोटो से भरा बैग, कायम की मिसाल
जगदले द्वारा जहर पीने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इस वक्त उनका इलाज किया जा रहा है। बिजापुर के पूर्व डिप्टी मेयर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘एक बीजेपी कार्यकर्ता ने खुदकुशी करने की कोशिश की है। पार्टी के आलाकमान को इस मामले हस्तक्षेप करना चाहिए और स्थिति को सुधारना चाहिए।’ पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर यत्नाल को पार्टी से बाहर नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
किसी तरह का परामर्श लेना जरूरी नहीं समझा
द न्यूज़ मिनट के मुताबिक बीजापुर स्थित बीजेपी के मुख्यालय के सूत्रों का कहना है कि येदियुरप्पा ने यत्नाल को पार्टी में शामिल करने के मामले में किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता से परामर्श नहीं लिया था। सूत्रों का कहना है, ‘येदियुरप्पा केवल उन लोगों को शामिल कर रहे हैं, जिनके लिए उन्हें ऐसा लगता है कि उनसे फायदा मिलेगा। बीजापुर में उन्होंने किसी से भी किसी तरह का परामर्श लेना जरूरी नहीं समझा।
उसके बाद उन्होंने जेडी(एस) ज्वाइन कर ली थी
’ आपको बता दें कि विजयापुरा जिले के यत्नाल को साल 2010 में बीजेपी के खिलाफ बयान देने के कारण पार्टी से निकाल दिया गया था। उसके बाद उन्होंने जेडी(एस) ज्वाइन कर ली थी, लेकिन 2013 में वह जेडी(एस) से भी अलग हो गए और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा और बीजापुर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। यत्नाल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की सरकार के दौरान 1 जुलाई 2002 से 8 सितंबर 2003 तक केंद्रीय राज्य कपड़ा मंत्री रहे थे।
जनसत्ता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)