कौन है बैरी स्टैंटन, भारत पर नक्सलवादी पोस्ट करने पर अकाउंट हुआ सस्पेंड…
अब 'X ' ने इस अकाउंट पर एक्शन लिया
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” ने बैरी स्टैंटन के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि उन्होंने अपने प्लेटफार्म से भारतीयों के लिए नस्लवादी पोस्ट की थीं, जिनमें कई नस्लवादी कार्टून भी शामिल रहे. इन पोस्ट में भारतीयों को खुले में शौच करते हुए दिखाया गया था. इसमें ये भी बताया कि कैसे वैस्टर्न देशों से भारतीयों को दूर भगाया जाए. इसके बाद इसके ये पोस्ट जमकर वायरल हुए और भारत में इसका विरोध किया गया. तब जाकर अब ‘X ‘ ने इस अकाउंट पर एक्शन लिया है.
बैरी स्टैंटन कौन है ?…
बैरी स्टैंटन के X बायो में दावा किया गया है कि वह ब्रिटिश नागरिक है और पांच बच्चों के पिता हैं. हालांकि, अकाउंट की गतिविधियां दूसरी तरफ इशारा करती हैं. ऐसा लगता है कि बैरी स्टैंटन एक फर्जी नाम है जिसका इस्तेमाल किसी अज्ञात ट्रोल द्वारा किया जा रहा है.
भारतियों के लिए नक्सलवादी पोस्ट…
गौरतलब है कि Barry Stanton भारतीयों के खिलाफ नक्सलवादी पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” का इस्तेमाल करता था. स्टैंटन ने भारतीयों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए 1.8 लाख फॉलोअर्स वाले अकाउंट का इस्तेमाल किया. इस अकाउंट को एक्स के द्वारा वेरिफाई भी किया गया था. इन पोस्ट के बाद इसको हजारों बार रिपोर्ट किया गया और मेल किया गया. इसके बाद एक्स ने अकाउंट को बैन करने का फैसला किया.
ALSO READ: बहराइच के बाद सीतापुर में आदमखोर भेड़िये का आतंक, वृद्धा की मौत…
ALSO READ: नलों में गंदा पानी, सीवर चोक, सपाईयो ने जताया विरोध …
सस्पेंड हुआ Barry Stanton का अकाउंट…
बता दें कि, नक्सलवदीपोस्ट होने के बाद कुछ भारतीयों ने इसे बंद करने के लिए रिपोर्ट की थी लेकिन उन्हें सोशल मीडिया कंपनी से ईमेल प्राप्त हुए थे. इसमें कहा गया कि इस यूजर का कंटेंट कंपनी की सोशल पॉलिसियों का उल्लघंन करता है. एक्स के मालिक एलन मस्क पर भी भारतीयों की ओर से लगातार दबाव बनाया गया. नतीजतन, अकाउंट को बैन कर दिया गया.