पेड़ से दातून तोड़ते समय बारजा ढहा, डायल 112 के दीवान समेत दो घायल
महमूदपुर हनुमान मंदिर के पास किराये पर रहता है दीवान
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह नीम के पेड़ से दातून तोड़ते समय बारजा ढहने से डायल 112 के दीवान समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. लोहता थाने के डायल 112 के दीवान दूधनाथ यादव (54) महमूदपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास के मकान में किराये का आवास लेकर रहते हैं.
आवास के पास ही नीम का पेड़ है. सुबह दूधनाथ मकान के बारजे पर चढ़कर पेड़ से दातून तोड़ रहे थे. इसी दौरान बारजा समेत दूधनाथ नीचे गिरे. इस दौरान वही मंदिर में मरम्मत कार्य में लगे श्रमिक भरथरा निवासी अरविंद बाबा (40) पर दीवान समेत बारजा गिर गया. दीवान दूधनाथ और अरविंद बाबा गंभीर रूप से घायल हो गये.
also read : छठ पूजा को लेकर वाराणसी में रूट डायवर्जन
श्रमिक अरविंद बाबा की हालत ज्यादा गंभीर, ट्रामा सेंटर भेजा गया
उधर, बारजा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले और मलबा हटाकर दोनों को निकाला. दोनों की हालत देख लोगों ने थाने की पुलिस को सूचना दी. थाने से जीप आई तो दोनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दीवान के पैर और हाथ की हड्डियां टूट गई हैं. जबकि अरविंद बाबा की हालत ज्यादा गंभीर है. बाद में अरविंद बाबा को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. घटना की सूचना पर श्रमिक अरविंद बाबा के परिजन पहुंच गये थे. इस घटना से करीब एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल था.