बेटी के बॉयफ्रेंड को बराक ओबामा ने अपने घर में रखा, जानें वजह…

barack obama daughter boyfriend

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने परिवार को लेकर कितने सजग हैं इसका उदाहरण कई बार देखा जा चुका है। वे सिर्फ अच्छे पति ही नहीं बल्कि अच्छे पिता भी हैं।

ओबामा ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी मलिया ओबामा (22) के बॉयफ्रेंड रोरी फर्कुहर्सन कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में उनके परिवार के साथ ही क्वारंटीन हुआ था।

इस बारे में एक शो में बात करते हुए ओबामा ने बताया कि एक जवान आदमी के अधिक खाने की वजह से उनके ग्रॉसरी का बिल 30 फीसदी बढ़ गया था।

कहा- काफी खाता था, खर्चा बढ़ गया…

barack obama daughter boyfriend

ओबामा ने मलिया के बॉयफ्रेंड रोरी के बारे में कहा- ‘वीजा को लेकर कई चीजें थीं। उसका जॉब था। इसलिए हमने उसे अपने साथ रहने दिया। मैं उसे पसंद करना नहीं चाहता था, लेकिन वह अच्छा बच्चा है।’

ओबामा ने यह भी बताया कि क्वारंटीन के दौरान बेटियां मलिया, साशा और रोरी के साथ उन्होंने अच्छे पल बिताए। ओबामा ने बताया कि रोरी का डायट उनकी बेटियों से काफी अलग था।

रोरी फर्कुहर्सन की वजह से ओबामा परिवार का ग्रॉसरी बिल 30 फीसदी बढ़ गया। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, मलिया ओबामा और रोरी फर्कुहर्सन 2017 में हार्वर्ड में पढ़ाई के दौरान मिले थे।

यह भी पढ़ें: कोरोना के दौरान अमेरिका की छवि हुई बेहद खराब

यह भी पढ़ें: ओबामा ने ट्वीटर पर बनाया नया रिकॉर्ड

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)