पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सिपाहियों को कप्तान ने किया लाइन हाजिर
बड़ी संख्या में कप्तान ने सिपाहियों को किया लाइन हाजिर
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है।
शासन की ओर से बीते मंगलवार 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर के आदेश जारी किये जाने के बाद लगातार पुलिसकर्मियों का तबादला किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार देर रात कप्तान ने बड़ी संख्या में सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
एसपी ने सैकड़ों सिपाहियों का किया तबादला
मामला बाराबंकी जिले का है, जहां एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने 105 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात रहे 124 सिपाहियों को विभिन्न थानों में पोस्टिंग दी है।
बड़ी संख्या में सिपाही लाइन हाजिर
बता कि दें कि इतनी बड़ी संख्या में सिपाहियों को लाइन हाजिर करने की घटना जिले में पहली है। इसके अतिरिक्त जो कुछ का स्थानांतरण एक थाने से दूसरे थाने में हुआ है।
इन थानों में सिपाहियों को मिली तैनाती
इतनी बड़ी संख्या में सिपाहियों को लाइन हाजिर करने का यह मामला कुछ इस प्रकार है। इनमें से कोतवाली नगर से 12, देवा से दो, जहांगीराबाद से दो, रामनगर से पांच, मसौली से एक, बड़ोसराय से छह, फतेहपुर से सात, मोहम्मदपुर खाला से सात, बड्डूपुर से चार, कुर्सी व सफदरगंज से एक-एक, सतरिख से पांच, जैदपुर से चार, हैदरगढ़ से तीन, लोनीकटरा से तीन, टिकैतनगर से दो, दरियाबाद से तीन और राम सनेही घाट के छह सिपाही लाइन हाजिर हुए हैं। इसके अलावा तीन अन्य सिपाहियों को भी एसपी ने लाइन हाजिर किया है, जिन्होंने 15 मार्च को किए गए तबादले में अनियमितता बरती थी।
यह भी पढ़ें: 30 जून तक रहेगा देश में लॉकडाउन, पढ़ें क्या खुलेंगे-क्या रहेंगे बंद?
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में ढील देने को लेकर 57 प्रतिशत भारतीय हैं नाखुश : सर्वे
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]