उत्तर प्रदेश : बाराबंकी शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब ने अपना कहर बरपाया है। राज्य के बाराबंकी जिले के रामनगर के रानीगंज में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 10 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। कई लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस कांड के मद्देनजर पुलिस ने जहां अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं तीन लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस की तरफ से बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है।
घटना के मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी समेत दस लोगों को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट के जरिए घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि बाराबंकी जनपद में कल रात्रि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की खबर से मन क्षुब्ध है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिले के DM व SP को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को उपचार दिलाने एवं प्रमुख सचिव आबकारी को जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यूपी सरकार के मुताबिक घटना की जांच के लिये अयोध्या के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और आबकारी विभाग के आयुक्त की टीम बनायी गयी है, जो विभिन्न पहलुओं की जांच कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट देगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने घटना में मारे गये लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये सहायता का ऐलान करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं।
इस बीच प्रदेश के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है क्योंकि जिस शराब को पीने से लोगों की मौत हुई वह आबकारी विभाग के पंजीकृत विक्रेता के यहां से ली गई थी और उसमें संभवतः पहले से मिलावट की गई थी। ऐसे में यह मामला बेहद गंभीर है। इस बीच राज्य के एडीजी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। दरअसल बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव और उसके आसपास के इलाकों के कई लोगों ने बीती रात शराब पी थी उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई।
शराब पीने से बीमार 16 लोगों को लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच के लिये गठित उच्च स्तरीय टीम अन्य पहलुओं के अलावा इस बात की भी जांच करेगी कि कहीं इस घटना के पीछे कोई राजनीतिक साजिश तो नहीं है।