बाराबंकी: डिस्ट्रिक्ट जेल में एचआईवी पॉजिटिव मिले दो दर्जन से ज्यादा कैदी, मचा हड़कंप
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां की जिला जेल में दो दर्जन से ज्यादा कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, बीते 10 अगस्त से 1 सितंबर तक जिला कारागार में तीन चरणों में कैंप लगाकर एचआईवी की जांच की गई थी.
जांच रिपोर्ट आने के बाद 26 कैदी संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 2 मरीजों की लखनऊ के लोहिया हॉस्पिटल में एआरटी (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) चल रही थी. अब नए 24 मरीजों की एआरटी की जाएगी.
बता दें अभी जेल में बंद 70 महिला कैदियों की जांच होना बाकी है. जेल बंद कुल कैदियों की संख्या 3300 है. इस मामले में बाराबंकी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि जिला जेल में एचआईवी टेस्टिंग हुई जिसमें 26 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जहां कैदियों की संख्या 3300 है. अभी 70 महिलाओं का टेस्ट बाकी है. 26 लोगों में से 2 का एआरटी (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) लखनऊ लोहिया में चल रहा है. बाकी का मैं प्रयास कर रहा हूं, जल्दी से जल्दी उनका ट्रीटमेंट शुरू हो सके.