महिलाओं को ज्यादा जॉब दें बैंक : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास

महिलाओं को अधिक रोजगार
महिलाओं को अधिक रोजगार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि वित्तीय क्षेत्र में महिलाओं को अधिक रोजगार के अवसर देकर और महिला संचालित उद्यमों के लिए खास योजनाएं लाकर महिलाओं और पुरूषों की असमानता को कम करने का काम किया जाएगा. विकसित भारत को यह तय करने की जरूरत है कि सभी लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति से परे को वित्तीय सेवाओं तक पहुंच हो और उसे जरूरी वित्तीय साक्षरता भी हासिल हो. गर्वनर मुंबई में आयोजित इंडियन बैंक एसोसिएशन और फिक्की के संयुक्त आयोजन सम्मेलन में बोल रहे थे.

सामाजिक बाधाएं दूर करने की दिशा में किए जाए काम

शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत में महिलाओं की भागीदारी वैश्विक औसत की तुलना में काफी कम है. इस को कम करने के लिए लड़कियों की शिक्षा, कौशल विकास, कार्यस्थल पर सुरक्षा और सामाजिक बाधाएं दूर करने की दिशा में प्रयास करने होंगे.

भारत में महिला श्रमबल में बढ़ती भागीदारी को समझना | पॉलिसी सर्किल

Also Read- UP Police Constable Result..कैंडिडेट हो जाएं तैयार, 2025 में होगा खाकी पहनने का सपना पूरा

महिला-पुरुष असमानता को करें कम

इस दौरान आरबीआई गवर्नर ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोली इकाइयों (एमएसएमई) का पांचवां हिस्सा महिलाओं के नियंत्रण में होने के बावजूद महिला उद्यमियों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

भारत में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता

वहीं वित्तीय क्षेत्र को एक अहम भूमिका निभाते हुए महिला-पुरुष असमानता को कम करने का काम करना चाहिए.

Also Read- Hartalika Teej 2024: सुहागिनों का कठिन निर्जला व्रत आज

इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि महिलाओं को ध्यान में रखते हुए वित्तीय उत्पाद पेश करें और तकनीकी नवाचार के सहारे मददगार नीतियां के साथ महिलाओं के लिए खास तौर पर वित्तिय पहुंच को आसान बनाकर ऐसा किया जा सकता है.

मानवीय राहत और सहायता के लिए तकनीकी नवाचार - टेलीकॉम रिव्यू एशिया प्रशांत

इसके साथ ही इसको आगे बढ़ने के लिए महिलाओं को रोजगार के अवसर देकर इस काम को वित्तीय संस्थानों में अधिक वित्तीय उत्पाद लाकर पूरा किया जा सकता है.