कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

0

अगर आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें क्योंकि कल से लगातार 4 दिन तक बैंक बंद रहेंगे।

जी हां… 28 अगस्त से 31 तक कई शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, इस माह के अंतिम हफ्ते 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे।

इस वजह से रहेगी बैंक की छुट्टी-

दरअसल 28 अगस्‍त को इस महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी। फिर 29 अगस्त को रविवार है। 30 अगस्त, 2021 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी है।

इस दिन देश के कई शहरों में जैसे लखनऊ, पटना, कानपुर, देहरादून, अहमदाबाद, जयपुर, जम्मू, श्रीनगर, शिमला, शिलांग, चंडीगढ़, रायपुर, रांची, चेन्नई और गंगटोक के बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।

वहीं 31 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के चलते हैदराबाद के बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज और एटीएम सर्विसेज चालू रहेंगी।

यहां देखें बैंक हॉलिडे की लिस्ट-

1.) 28 अगस्त 2021 – चौथा शनिवार
2.) 29 अगस्त 2021 – रविवार
3.) 30 अगस्त 2021 – श्री कृष्ण जन्माष्टमी (लखनऊ, पटना, कानपुर, देहरादून, अहमदाबाद, जयपुर, जम्मू, श्रीनगर, शिमला, शिलांग, चंडीगढ़, रायपुर, रांची, चेन्नई और गंगटोक)
4.) 31 अगस्त 2021 – श्री कृष्ण जन्माष्टमी (हैदराबाद)

बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ा ऐलान : सरकारी बैंककर्मी के निधन पर परिवार को मिलेगी 30 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

यह भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, लोन EMI में भी नहीं आएगी कमी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More