बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर मंगलवार को जारी अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए बांग्लादेश टीम की कमान हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि एक जून से इंग्लैंड में ही चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरूआत होने वाली है।
बीमार होने के कारण पिछले अभ्यास मैच में अनुपस्थित रहे भारत के अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह और पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने के बाद रविवार को टीम के साथ जुड़े रोहित शर्मा इस मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं। रोहित पारी की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन युवराज के बल्लेबाजी करने पर संशय है।
मौजूदा चैम्पियन भारत चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अपना दूसरा अभ्यास मैच खेल रहा है। उसने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 45 रनों से हराया था।
Also read : मोटापा बन सकता है दिल के रोगों की वजह
भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन।
बांग्लादेश : शाकिब अल-हसन (कप्तान), मशरफे मुर्तजा, इमरुल कायेस, महमुदुल्ला, मेहदी हसन मिराज, मुसाद्देक हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रुबल हुसैन, सब्बीर रहमान, शफिउल इस्लाम, सौम्य सरकार, सुनजामुल इस्लाम, तमीम इकबाल और तस्किन अहमद।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)