Bangladesh : पीएम ने पत्रकारों को किया सतर्क, कहा – अफवाहों से बचें
Bangladesh : बांग्लादेश में 7 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर वहां की सियासत गरमायी हुई है. देश की राजनीति में कथित तौर पर विदेशी हस्तक्षेप के आरोप लग रहे हैं. साथ ही प्रदर्शकारियों को बड़ी संख्या में सड़कों पर भी उतरते देखा गया है. इतना ही नहीं बांग्लादेश में पत्रकारों के साथ भी हिंसक बर्ताव की खबरें सामने आई है. ऐसे में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने के साथ ही सतर्क रहने की भी सलाह दी है.
भ्रामक सूचना और अफवाह से रहे सावधान – शेख हसीना
पत्रकारों के दो अलग – अलग प्रतिनिधिमंडलों ने गुरूवार की सुबह शेख हसीना के आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम शेख हसीना चुनावी मुद्दों पर बात करने के साथ ही पत्रकारों को सलाह दी. कहा कि, ”सभी पत्रकार किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना और अफवाह से सावधान रहें. अफवाहों के प्रति सतर्क रहें. प्रधानमंत्री ने देश के पत्रकार समुदाय के समग्र विकास के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रारंभिक धनराशि देकर बांग्लादेश पत्रकार कल्याण ट्रस्ट का गठन किया है.
Also Read : Attack on Journalist : स्कूल में कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार संग मारपीट, बनाया बंधक
”देश में तेजी से फल फूल रहा ऑनलाइन मीडिया”
बातचीत के दौरान पीएम शेख हसीना ने कहा कि ”अगर वह सत्ता में वापस लौटीं तो फिर से पत्रकार कल्याण ट्रस्ट को पैसे दान करुंगी. बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने मीडिया घरानों के मालिकों से भी पत्रकार कल्याण ट्रस्ट में पैसे दान करने का आह्वान किया और कहा कि वो खुद को नए दौर से निपटने के लिए तैयार करें. डिजिटल मीडिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन समाचार मीडिया अब तेजी से फल फूल रहा है. लोग अब प्रिंट मीडिया की बजाय ऑनलाइन समाचार देख रहे हैं. ये प्रिंट मीडिया के लिए एक चुनौती है. आपको इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयारी करनी चाहिए.”