बांग्लादेश सरकार का आदेश, भारत से सटे इलाकों में मोबाइल नेटवर्क बंद
बांग्लादेश सरकार ने भारत से लगी सीमा पर एक किलोमीटर के दायरे में मोबाइल नेटवर्क बंद करने का आदेश दिया है। इसके बाद सीमांत इलाके में मोबाइल पर इंटरनेट सेवा बंद हो जाएगी।
बांग्लादेश के टेलीकॉम विभाग बीटीआरसी की तरफ से देश के चार मोबाइल फोन ऑपरेटर्स को एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें उनके अगले आदेश तक सीमांत क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क बंद रखने के लिए कहा गया है।
इस मामले पर डाक और टेलीकॉम मुस्तफा जब्बार ने कहा, ‘ये फैसला सरकार ने लिया है। सरकार ने बीटीआरसी को निर्देश दिया है। बीटीआरसी ने क्या निर्देश दिया है वो बीटीआरसी ही बता पाएगी।’
उन्होंने कहा, ‘ये फैसला उच्च अधिकारियों ने लिया है। भारत में कुछ असंतोष की स्थिति है। शायद उसी का ध्यान रख सरकार नियंत्रण की कोशिश कर रही है। किंतु हमने अभी कुछ तय नहीं किया है। क्या किया जा सकता है इस पर विचार जारी है।’
बीटीआरसी अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत की नागरिकता सूत्री को लेकर कोई असंतोष ना हो, कोई दुष्प्रचार या अफवाह ना फैला सके, इस वजह से सरकार ने तत्परता दिखाई है।
यह भी पढ़ें: संशोधित नागरिकता कानून को 1,100 बुद्धिजीवियों का समर्थन
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने भारत का दौरा रद्द किया