बनारसी साड़ी ODOP में शामिल, काशी के कारीगरों को मिली अंतरराष्ट्रीय उड़ान

0

Varanasi news: काशी की मशहूर GI और ODOP उत्पाद बनारसी साड़ी अंबानी परिवार में होने वाली शादी में विशेष जलवा बिखेरेगी. काशी की इस प्राचीन कला ने GI टैग मिलने के बाद विश्व में बनारसी साड़ी को अलग ही पहचान मिली है. इतना ही नहीं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बनारसी साड़ी को ODOP में शामिल करने से काशी के कारीगरों का हुनर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भर रहा है.

दुनिया में बढ़ती जा रही बनारसी साड़ियों की मांग…

बता दें कि GI टैग और ODOP में शामिल होने के बाद बनारस की साड़ी की मांग अब देश ही नहीं दुनियाभर में बढ़ती ही जा रही है. देश की फ़िल्मी जगत हो या देश दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक घराने, बनारसी साड़ी सबको खूब भाती है. वहीं बेटे की शादी के लिए नीता अंबानी ने भी इसी खास बनारसी साड़ियों का ऑर्डर दिया है.

पीएम-सीएम ने शिल्पियों के हुनर को दिया नया बाजार

गौरतलब है कि बनारस की प्राचीन कला बनारसी साड़ी को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीआई उत्पाद व वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के ब्रांड अंबेसडर के रूप में देश के शिल्पियों के हुनर को नया बाज़ार दिया है. इतना ही नहीं देश के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में शुमार मुकेश अंबानी की पत्नी कुछ दिन पहले वाराणसी साड़ी खरीदने के लिए पहुंची थी. नीता अंबानी साड़ी की दुकान से लेकर बुनकर के घर तक गईं. उन्होंने करघे पर बुनकरों की बुनाई करते हुए कारीगरी को भी देखा. साथ ही बनारसी साड़ी के कारीगरों से इसकी बारीकियां भी समझीं.

बनारसी साड़ी 100 प्रतिशत हैंडलूम और सिल्क निर्मित…

बनारसी साड़ी के GI टैग को लेकर जीआई एक्सपर्ट पद्मश्री डॉ रजनीकांत ने बताया कि बनारसी साड़ी पूर्णयता100 प्रतिशत हैंडलूम और सिल्क की होती है. यही कारण है कि नीता अंबानी ने पसंद किया है. अब अंबानी परिवार की ओर से बनारसी साड़ी को पसंद किये जाने से दुनिया में इसका आकर्षण बढ़ेगा. बनारसी परंपरागत वस्त्रों के साथ ही जीआई और ओडीओपी उत्पादों के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर प्रधानमंत्री और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ हैं, जिन्होंने इसका विस्तार पूरी दुनिया में किया है.

MS Dhoni birthday: धोनी के जन्मदिन पर सलमान खान रहे मौजूद, पत्नी साक्षी ने छुए पैर

बेटे की शादी के लिए नीता अंबानी ने दिया है ऑर्डर

बताया जा रहा है कि नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए ढेर सारी बनारसी साड़ियों का आर्डर दिया है. साड़ी के व्यापारी और एक्सपोर्टर प्रवीण अग्रवाल बताते हैं कि बनारसी साड़ी को जीआई उत्पाद में शामिल होने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसे ओडीओपी में शामिल करने से पुरातन कला और बुनकरों को नया जीवन मिला है.
अंबानी परिवार की इस शादी में जब बनारसी साड़ी पहनी जाएगी, तब इसकी चर्चा पूरी दुनिया में फिर से होगी. इससे बनारसी साड़ी का बाजार एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय फलक छुएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More