बनारस:पुलिस कमिश्नर के जन सूचना अधिकारी पर 25 हजार का जुर्माना
वाराणसीः पूर्व आईपीएस अधिकारी व आजाद अधिकारी सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा मांगी गई सूचना उपलब्ध न कराने पर सूचना आयुक्त अजय कुमार अप्रेती ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर आफिस के जन सूचना अधिकारी पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना तीन महीने में जन सूचना अधिकारी के वेतन से वसूला जाएगा।
Also Read : मुख्तार को एक और मामले में 10 साल की सजा, एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला
पूर्व आईपीएस अधिकारी के अनुसार नवंबर 2021 में वाराणसी के लंका थाना को एक शिकायत भेजकर उस संबंध में सूचना मांगी गई थी। इस मामले में कई बार उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के निर्देश के बावजूद इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। आखिरकार इस मामले में कड़ा रूख अपनाते हुए आयोग ने पुलिस के जन सूचना अधिकारी के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की।