उत्सव में डूबा बनारस, सड़कों पर बंगाल जैसा नजारा…
वाराणसीः बनारस की सड़कों पर इन दिनों बंगाल में होने जैसी झलक देखने को मिल रही है. शहर से लेकर गांव तक मां दुर्गा के जयकारों से पूजा पंडाल गूंज उठे हैं. पंडालों में प्रतिमाओं के पट खुलते ही उत्सव में जैसे बनारसी लोगों संग पूरा बनारस डूब गया है. जैसे लग रहा है बनारस अनवरत रात भर जागेगी. इस दौरान जगह-जगह बनाए गए सैकड़ों पूजा पंडाल भक्तों को काफी आकर्षित कर रहे हैं.
Also Read: रामनगर की रामलीलाः राम-रावण के बीच भयंकर युद्ध देख देवता हुए भयभीत…
गूंजते रहे देवी पाठ तो कहीं देवी गीत
काशी में शुक्रवार की रात पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही. कहीं पर देवी पाठ तो कहीं पर देवी गीत गूंजते रहे. जिले के 648 पंडालों में कलश पूजन के बाद मां के दर्शन लोग रात भर करते रहें. दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन को देखते हुए जगह-जगह पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है. ड्रोन कैमरों से पंडालों की निगरानी की जा रही है. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में सादे वर्दी में पुलिसकर्मी लगातार चक्रमण करते नजर आएं.