बनारस: चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप, मरीज की एक आंख हुई खराब
वाराणसीः यूपी मानवाधिकारी आयोग ने जिलाधिकारी बनारस को बांसफाटक स्थित हिंदू सेवा सदन अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डा. गोविंद वल्लभ खलखो के खिलाफ इलाज में लापरवाही से मरीज की एक आंख खराब होने के मामले में जांच करने का आदेश दिया है।
Also Read : बनारस: शादी का झांसा देकर बनाया यौन संबध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिवपुर कोट निवासी अनिल कुमार मौर्य के अनुसार उनकी मां रामदेई को इस साल 31 मार्च को आंख का उपचार कराने हिंदू सेवा सदन अस्पताल में ले गए थे। वहां नेत्र चिकित्सक डा. गोविंद वल्लभ खलखो ने जांच में मोतियाबिंद बताया और उसका आपरेशन किय़ा। बाद में हुई गड़बड़ी की सूचना मिलने पर उन्होंने एक बार फिर उसकी मां की आंख का आपरेशन किया। इसके बावजूद आंख सही नहीं हुआ तो डा. खलखो ने उन्हें अपने निजी क्लिनिक में बुलाकर उपचार शुरू किया। अनिल मौर्य का आरोप है कि उपचार के दौरान उसकी मां का शरीर फूल गया तथा एक आंख खराब हो जाने के चलते उनका चेहरा डरावना दिखने लगा है। इसको लेकर उन्होंने चिकित्सक की शिकायत प्रदेश मानवाधिकारी आयोग से की। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में जहां डाक्टर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए वहीं उनकी मां को इसका मुआवजा भी मिले। दूसरी ओर डाक्टर खलखो ने इस मामले में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उनके अनुसार वह रोजाना कई आपरेशन करते हैं। किस मरीज के साथ आपरेशन के बाद क्या हुआ इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।