नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है, जिसके साथ ही एमबीबीएस, बीडीएस समेत कई मेडिकल अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की प्रवेश प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की जाएगी. नीट यूजी काउंसलिंग को आयोजित करने वाली मेडिकल काउंसिल कमीशन (MCC) ने अभी तक कोई कारण नहीं बताया है. कमीशन जल्द ही नोटिस जारी कर सकता है, जिसमें इसकी जानकारी शामिल होगी.
दरअसल, आज यानी 6 जुलाई 2024 से नीट यूजी काउंसलिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन अब एमसीसी ने काउंसलिंग को सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकारी नीट यूजी पर 8 जुलाई को न्यायालय की सुनवाई का इंतजार करना चाहते हैं. 8 जुलाई को शीर्ष अदालत कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. 5 मई को हुई नीट यूजी परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं.
इससे पहले भी लग चुकी है काउंसलिंग पर रोक
यह कोई पहली बार नहीं है जब काउंसलिंग की तारीख देकर कैंसल की गयी है, इससे पहले 11 जून को काउंसलिंग होनी थी जिसमें नीट यूजी पेपर लीक और अनियमितताओं को देखते हुए, उस पर रोक लगा दी गयी थी. इसके बाद 20 जून को काउंसलिंग होनी थी, उस समय पर काउंसलिंग पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई थी. ऐसे यह तीसरी बार है जब कोर्ट ने काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इसको लेकर बेंच ने कहा है कि, हम ऐसा नहीं कर रहे हैं. अगर परीक्षा जारी रही तो काउंसलिंग भी जारी रहनी चाहिए, चिंता न करें.
Also Read: काशी विद्यापीठ में हंगामा… सुधांशु त्रिवेदी के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग
8 जुलाई को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में लगभग दो महीने की छुट्टी के बाद 8 जुलाई से सामान्य कामकाज फिर से शुरू होगा. इस अवधि में कई विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थानों ने नीट यूजी परिणाम 2024 के खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं. सोमवार को पेपर लीक और परीक्षा रद्द के बारे में बहस होगी. वही कुछ याचिकाओं में याचिकाकर्ताओं ने पेपर लीक का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे में याचिकाकर्ताओं ने पूरी परीक्षा को रद्द करने और उसको दोबारा करने की मांग की है. कुछ लोगों ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NCTA) के कामकाज की जांच की मांग की है.