बल्ले-बल्ले- ”पुजारी और ग्रंथी को हर महीने मिलेंगे 18,000 रुपए ” केजरीवाल का ऐलान

0

महिला, दलित युवा, साफ पानी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने पुजारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इसमें पार्टी संयोजक और पूर्व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंदिर और गुरूद्वारों में पूजा कराने वाले ग्रंथियों के खास योजना शुरू करने की घोषणा की है. आप ने पुजारी ग्रंथ सम्मान योजना के तहत मंदिर के पुजारियों और गुरूद्वारों में ग्रंथियों को हर महीने 18000 की सम्मान राशि देने का ऐलान किया है.

पहली बार होगा पुजारियों का सम्मान …

इसके साथ ही इस योजना का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ”पुजारी भगवान की पूजा कराता है, जिसने सदियों से हमारी परंपराओं और रीति रिवाज को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है. पुजारी की तरफ हम ने कभी ध्यान नहीं दिया. आज इस योजना के जरिए इसे वेतन या तनख्वाह नहीं कहूंगा बल्कि इनका सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहा हूं. लगभग 18000 रुपए महीना सम्मान राशि आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद पुजारियों को दी जाएगी.”

इसके आगे केजरीवाल ने कहा है कि, ”’यह देश में पहली बार हो रहा है. आज तक देश में कभी ऐसा नहीं हुआ. हम ने दिल्ली में कई काम पहली बार किए. हम ने स्कूल, अस्पताल अच्छे किए. पहली बार महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री की. ऐसे ही यह पहली बार हो रहा है. बीजेपी सरकार और कांग्रेस की सरकार भी इससे सीख कर अपने-अपने राज्यों के अंदर पुजारी और ग्रंथियों के लिए सम्मान योजना शुरू करेंगे.”

योजना के लिए कब कर सकेंगे पंजीकरण ?

इसके साथ ही केजरीवाल ने इस योजना के पंजीकरण करने की तारीख की जानकारी देते हुए बताया है कि, ”इस योजना के लिए कल यानी 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे. कल मैं हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस जाऊंगा और वहां के पुजारी का रजिस्ट्रेशन शुरू करूंगा. इसके बाद दिल्ली के सभी मंदिरों और गुरूद्वारों कार्यरत पुजारियों, ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन कल से किया जाएगा. ”

Also Read: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने ली 100 साल की उम्र में अंतिम सांस…

केजरीवाल ने बीजेपी पर फिर साधा निशाना

इस योजना का ऐलान करने के साथ ही केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कहा है कि, ”बीजेपी से हाथ जोड़कर विनती है कि जैसे महिला सम्मान योजना को रोकने के लिए पुलिस भेजी लेकिन वो रोक नहीं पाए और रजिस्ट्रेशन हो रहा है उन्होंने संजीवनी योजना रोकने की कोशिश की लेकिन रोक नहीं पाए लेकिन पुजारी और ग्रंथियां की योजना को रोकने की कोशिश ना करें वरना पाप लगेगा. इससे पहले उन्होंने पाप किए हैं, लेकिन इससे और भी ज्यादा पाप बीजेपी को लगेगा.”

इसके आगे उन्होंने कहा है कि अगर आप पुजारी और ग्रंथियो को परेशान करोगे, उनके पास पुलिस भेजोगे तो उनके मन से बददुआ ही निकलेगी. उनकी सम्मान राशि के लिए पैसे की कमी नहीं होने देंगे.

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसी के चलते सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. अभी तक आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 की 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. साथ ही पार्टी ने महिला सम्मान योजना से लेकर संजिवनी योजना तक कई योजनाओं को जीतने के बाद शुरू करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में अब पार्टी ने पुजारी सम्मान योजना शुरू की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More