‘उरी’ के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनेगी फिल्म
फिल्म ‘रॉक ऑन’ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने साल 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित एक फिल्म के लिए निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर (अभिषेक कपूर की पत्नी) संग हाथ मिलाया है। इसकी घोषणा ट्विटर पर शुक्रवार को की गई।
संजय लीला भंसाली हैं निर्माता-
टी-सीरीज की ओर से एक ट्वीट में लिखा गया, “धर्य, दृढ़ता और साहस की एक कहानी हैशटैग 2019 बालाकोट एयरस्ट्राइक भारत के सपूतों के प्रति एक श्रद्धांजलि है। अभिषेक कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर हैं।”
प्रज्ञा ने इस बारे में ट्वीट किया, “अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक हैशटैग 2019 बालाकोट एयरस्ट्राइक का ऐलान करते हुए बेहद रोमांचित हूं। आप सब तक इसे लाने का बेसब्री से इंतजार है।”
क्या है बालाकोट एयर स्ट्राइक-
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
इस हमले के ठीक 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया था। इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर मिली थी।
यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर आएगी विंग कमांडर अभिनंदन की कहानी, इस एक्टर को मिली मंजूरी
यह भी पढ़ें: अभिनंदन को मारने के लिए पाकिस्तान ने रची थी ये साजिश!