मायावती नए घर में 17 अक्टूबर को करेंगी प्रवेश
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती जल्द ही अपने नए आशियाने में शिफ्ट हो सकती हैं। मायावती के 9 माल एवेन्यू के काम को अंतिम रूप दे दिया गया है। 13 ए माल एवेन्यू खाली करने के बाद से नए घर में रंग-रोगन और निर्माण कार्य चल रहा था। अब मायावती के नए आशियाने का निर्माण कार्य करीब करीब पूरा हो चुका है। मायावती नए घर में 17 अक्टूबर को प्रवेश करेंगी।
आदेश के बाद अच्छा खासा घमासान मचा था
सुप्रीम कोर्ट के पू्र्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी बंगले खाली करने के आदेश के बाद अच्छा खासा घमासान मचा था। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को नोटिस देकर बंगले खाली करने का आदेश दिया था। इन पूर्व मुख्यमंत्रियों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, एनडी तिवारी और मायावती समेत कई दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल थे।
Also Read : बौखलाहट में विपक्ष ने किया है भारत बंद : सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के लगभग सभी पूर्व मुख्यमंत्री कहने को तो सरकारी बंगलों में रहते हैं लेकिन इनकी भव्यता किसी राजमहल सरीखी ही है। विशेष तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव के लिए खुद उनकी ही सरकारों ने खजाने का मुंह खोल रखा था। यही वजह है कि इन बंगलों में घुसते ही आंखें चौंधिया जाती हैं।
राजमहल से कम नहीं थ बंगले
कहीं इटैलियन मार्बल लगे हैं तो कहीं पत्थरों को तराशकर लगाया गया हैजो आंखें चमत्कृत कर देती हैं। अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले इतने आधुनिक भले न हों लेकिन इतने विशाल हैं कि किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पर्याप्त हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)