BSP सुप्रीमो मायावती ने भाई-भतीजे को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी
लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के आवास पर बसपा नेताओं के साथ अहम बैठक हुई। इस बैठक में देशभर में बसपा का विस्तार करने, नई रणनीति बनाने, उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों और पार्टी में बदलाव को लेकर चर्चा हुई।
रविवार को हुई इस बैठक में बसपा में बड़े संगठनात्मक बदलाव की भी घोषणा हुई। मायावती ने भाई आनंद कुमार को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
बसपा सुप्रीमो ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है।
पार्टी में दो नेशनल कॉर्डिनेटर बनाए गए है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम को भी नेशनल कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है।
जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव को लोकसभा में बसपा के उपनेता होंगे।
हालांकि पार्टी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
बैठक में मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधन में चुनाव में मिली हार का ठीकरा ईवीएम के सर फोड़ा। इसके अलावा ‘एक देश एक चुनाव’ को बीजेपी की साज़िश करार दिया।
यह भी पढ़ें: बसपा नेताओं के साथ मायावती की बैठक, मोबाइल फोन व पेन ले जाने की इजाजत नहीं
यह भी पढ़ें: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर सर्वदलीय बैठक से कांग्रेस ने बनाई दूरी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)