‘अगर पहले ही #BJP ऐसा कदम उठा लेती तो न ही #URI होता और न ही जवान शहीद होते’
14 फरवरी को पुलवामा में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला मंगलवार को तड़के वायुसेना ने लिया। वायुसेना ने तड़के पाकिस्तान पीओके में घुसकर आतंकियों के ठीकानों पर तहस नहस कर दिया। करीब दो सौ से तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही हैं।
इस खबर के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। इसी के साथ बधाई देने का सिल सिला भी शुरु हो चुका है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके वायुसेना को सलाम किया है।
पीएम ने पुलवामा के जवानों की शहादत के बदले में कार्रवाई करने के लिये अब जो फ्री हैण्ड सेना को दिया है अगर यह फैसला मोदी सरकार द्वारा पहले ले लिया गया होता तो पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी अति-दुःखद व अति-चिन्तित करने वाली घटनायें नहीं होती और न ही इतने जवान शहीद होते।
— Mayawati (@Mayawati) February 26, 2019
मायावती ने ट्वीट में लिखा है कि
जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।
जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।
— Mayawati (@Mayawati) February 26, 2019
बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलटों को मैं सलाम करता हूं।
‘ बता दें कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की खबरें आ रही हैं। न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक मंगलवार तड़के वायुसेना के मिराज विमानों ने PoK के बालाकोट और चकोटी में जबर्दस्त बमबारी कर आतंकियों के ठिकाने तबाह किए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)