बहराइच: आरोपियों के एनकाउंटर पर रामगोपाल की पत्नी का रिएक्शन, कहा- वो लोग घूस ले लिए…
यूपी के बहराइच में हुए सांप्रदायिक हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में पहली बार आरोपियों की बहन ने कहा कि उसके पिता और भाइयों को पहले ही पुलिस ने उठाया था, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने फिर इस एनकाउंटर को दिखावा बताया और कहा कि, ”पुलिस मनचाहा एनकाउंटर कर रही है. अब बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की विधवा पत्नी रोली मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह खुद एनकाउंटर पर सवाल उठा रही है.”
रामगोपाल की पत्नी ने कही ये बात
वहीं इस एनकाउंटर के बाद मृतक रामगोपाल की पत्नी रोली मिश्रा ने एक वीडियों जारी किया है, जिसमें रोली ने कहा है कि, ‘हम न्याय मांग रहे हैं, लेकिन न्याय मिल नहीं रहा, वो लोग घूस ले लिए हैं. उनको पकड़ा गया है, लेकिन पैर पर गोली मारी गई है. पुलिस प्रशासन हमारा साथ नहीं दे रही है.’ साफ तौर पर आरोपियों के पैर पर गोली मारने के मामले को पुलिस की कथित मिलीभगत और रिश्वतखोरी के आरोपों से जोड़ रहे हैं.
आरोपियों का कैसे हुआ एनकाउंटर ?
बीते गुरूवार को बहराइच में हिंसा और हत्या के पुलिस ने पांच आरोपियों को एनकाउंटर के बाद अरेस्ट किया गया था, पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, यह एनकाउंटर भारत-नेपाल सीमावर्ती नानपारा कोतवाली क्षेत्र में सरयू मुख्य नहर के पास हाड़ा बसेहरी में हुआ था. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया है कि, ”13 अक्टूबर को महाराजगंज में एक युवक की हत्या मामले में बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम मोहम्मद फ़हीम, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजाल हैं.”
Also Read: बहराइच मुठभेड़ पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- यूपी में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं
एसपी वृंदा शुक्ल ने बताया कि, ” हत्याकांड में शामिल सरफराज और तालिब को हत्या में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी के लिए हरदी एसओ कमल शंकर चतुर्वेदी, एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी और बौंडी एसओ सूरज राना नानपारा में ले गए. यहां पर दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे दोनों आरोपी घायल हो गये. दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डाक्टरों की टीम उपचार कर रही है”