बहराइच : वन विभाग की गिरफ्त में आया आदमखोर पांचवा भेडियां…
बहराइच : यूपी इन दिनों आदमखोर भेड़ियों के दहशत से गुजर रही है, जिसमें से चार भेड़ियों को पहले ही वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था. तब से बहराइच में 2 भेड़िए फरार चल रहे थे, जिसमें से एक को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. इस भेड़िए को वन विभाग की टीम ने सिसैया चुरमन के पास से पकड़ा है.
आपको बता दें कि, कुल 6 भेड़ियों के झुंड ने बीते कई महीनों से इलाके में आतंक मचा रखा था, जिसमें से 4 भेड़ियों को वन विभाग की टीम ने पहले ही पकड़ लिया था और पांचवा आज सुबह ही पकड़ लिया गया है. वही झुंड का सरदार लंगड़ा भेड़िया अभी भी फरार चल रहा है. भेड़ियों का झुंड अब तक इलाके के 11 लोगों को अपना शिकार बना चुके है, जिसमें से 9 बच्चे मारे गए है. वही 50 से ज्यादा लोग भेडिएं के हमले में जख्मी बताए जा रहे है.
Also Read: जनसुनवाईः बहन का ईलाज कराने में असमर्थ भाई ने मंत्री से लगाई गुहार
वन अधिकारी ने दी ये जानकारी
वही पांचवे भेडिए के पकड़ जाने के बाद बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) अजीत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘करीब एक या डेढ़ घंटे में इस भेड़िया को पकड़ा गया. इसे बिना ड्रोन की मदद से पकड़ा गया है क्योंकि ड्रोन देखकर भेड़िया भाग जाते थे, अभी एक भेड़िया बचा है. उसे भी पकड़ने का प्रयास जारी है.
खबर अपडेट हो रही है…