दाढ़ी रखने पर यूपी पुलिस के दरोगा को एसपी ने किया निलंबित, सिखाया पुलिस मैनुअल का पाठ
दाढ़ी रखने पर यूपी पुलिस के दरोगा को एसपी ने किया निलंबित, सिखाया पुलिस मैनुअल का पाठ
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली को बिना अनुमति के लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया और पुलिस लाइंस भेज दिया गया है। इंतेसार अली को दाढ़ी हटाने के लिए तीन बार चेतावनी दी गई थी और दाढ़ी बढ़ाने को लेकर अनुमति लेने के लिए कहा गया था। हालांकि, पुलिसकर्मी ने अनुमति नहीं ली और दाढ़ी बढ़ाना जारी रखा।
दरोगा को तीन बार दाढ़ी कटवाने की दी गयी थी चेतावनी
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी। साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंतसार अली आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे।
सिर्फ सिखों को दाढ़ी रखने की है अनुमति
एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस मैनुअल के अनुसार, सिर्फ सिखों को दाढ़ी रखने की अनुमति है, जबकि अन्य सभी पुलिसकर्मियों को चेहरे साफ-सुथरा रखना आवश्यक है।
एसपी ने कहा, “यदि कोई पुलिसकर्मी दाढ़ी रखना चाहता है, तो उसे उसकी अनुमति लेनी होगी। इंतेसार अली से बार-बार अनुमति लेने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया और बिना अनुमति के दाढ़ी रख ली।”
@CMOfficeUP @myogioffice @dgpup @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut #UPPolice #baghpatpolice pic.twitter.com/Nliu7C1zDo
— Baghpat Police (@baghpatpolice) October 22, 2020
तीन साल से बागपत में कार्यरत हैं दरोगा इंतेसार अली
सहारनपुर निवासी इंतेसार अली यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं। लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी। पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे।
एसआई इंतसार अली का कहना है कि उन्होंने नवंबर 2019 से ही अनुमति मांगी थी, लेकिन अभी तक विभाग से अनुमति नहीं मिल सकी है।
यह भी पढ़ें: Bihar : लालू प्रसाद की बहू ने छुए नीतीश कुमार के पैर, राजनीति में एंट्री का दिया संकेत
यह भी पढ़ें: पूरी दुनिया में 4 करोड़ हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 11 लाख से अधिक की मौत
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना मामलों में गिरावट जारी, कुल संक्रमितों की संख्या 76 लाख के करीब