कोरोना: विश्व चैम्पियन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शिक्षकों की कड़ी मेहनत को किया सलाम
विश्व चैम्पियन भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कोविड-19 के मुश्किल समय में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने वाले स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों को सलाम किया है। सिंधु ने कहा कि वह उनके काम को सलाम करती हैं और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके प्रयासों को सराहा जाना चाहिए।
कोविड-19 के कारण ऑनलाइन पढ़ाना नया चलन बन गया है।
सिंधु ने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज में कहा, “आज, मैं अपने कजन से बात कर रही थी। मैंने उससे पूछा कि इस लॉकडाउन में उसकी पढ़ाई कैसी चल रही है तो उसने मुझसे कहा कि वे ऑनलाइन क्लासेस कर रहे हैं और साथ ही उनका सिलेबस भी अच्छा चल रहा है जो अच्छी बात है।”
फिजिकल फिटनेस के लिए एक्सरसाइज
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ने कहा, “उसने बताया कि वह फिजिकल फिटनेस के लिए एक्सरसाइज भी कर रहा है। साथ ही योगा मेडिटेशन और बाकी की एक्सरसाइज भी ऑनलाइन करवाए जा रहे हैं। मैं शिक्षकों की रचनात्मकता सुनकर हैरान रह गई। शिक्षकों ने कितनी जल्दी अपने आपको बदले हुए हालात मुताबिक ढाला और ऑनलाइन क्लासेस देने लगे।”
मेरे शिक्षकों ने भी मुझे काफी प्रेरित किया- सिंधु
सिंधु ने लिखा, “मेरे शिक्षकों ने भी मुझे काफी प्रेरित किया। मैं स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों की शुक्रगुजार हूं। उन सभी ने मुझे प्रेरित किया। हमें उन सभी शिक्षकों को सलाम करना चाहिए जो बिना थके बच्चों की पढ़ाई जारी रखे हुए हैं। भारत के शिक्षक काफी मेहनत कर रहे हैं। हमें उनका शुक्रगुजार होना चाहिए।”
#IThankMyTeachers #TeachersCoronaWarriors #ThankYouTeachers #WeOweittoTeachers #UnsungCoronaHeroes@KTRTRS @SabithaindraTRS @ysjagan @AudimulapSuresh @KirenRijiju @DrRPNishank (2/2) pic.twitter.com/9WlAs57LXP
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) June 24, 2020
यह भी पढ़ें : कोर्ट में बोली दिल्ली सरकार, रोजाना 18 हजार कोविड परीक्षण कर रहे हैं
यह भी पढ़ें: Covid 19 : 46 फीसदी लोग इस महामारी को मान रहे प्रकृति का संदेश
यह भी पढ़ें: Covid 19 अध्ययन : पुरुष ज्यादा हो रहे हैं शिकार?