कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील निकम करेंगे बदलापुर रेप कांड की पैरवी…

0

Badlapur rape: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आ गया है. इस प्रकरण के सामने आने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारी ठाणे से लेकर मुंबई तक प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीँ, कल प्रदर्शनकारियों ने बदलापुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर रेल सेवा बाधित कर प्रदर्शन किया.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

बता दें कि, इस मामले को स्वतः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHMC) ने संज्ञान लिया है और पुलिस महानिदेशक के साथ महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने इस हाई- प्रोफाइल मामले की पैरवी के लिए वकील उज्जवल निकम को जिम्मेदारी दे दी है.

कौन हैं उज्जवल निकम…

बता दें कि उज्जवल निकम का जन्म महाराष्ट्र के जलगाओं में रहने वाले एक मराठी परिवार में हुआ था. इनके पिता जज थे. निकम ने जलगांव के एसएस मनियार लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने साइंस से ग्रेजुएशन की है. उन्होंने जलगांव में जिला अभियोजक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और फिर राज्य और राष्ट्रीय केसों से अपनी पहचान बनाई है.

कसाब समेत 37 लोगों को दिला चुके हैं फांसी…

गौरतलब है कि उज्जवल निकम 2008 में नवंबर 26 को हुए मुंबई आतंकी हमले में पकडे गए जिंदा आतंकी को फांसी दिला चुके हैं. अब तक उन्होंने अपने करियर के दौरान 628 लोगों को कारावास और 37 लोगों को फांसी के सजा दिला चुके हैं. निकम ने कसाब के खिलाफ पैरवी करते हुए उन्हें नवंबर 2012 में फांसी की सजा दिलवाई थी.

फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस

वहीं, अब इस मामले में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उज्जवल निकम को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जहां तेजी से होगी वहीं मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में भी चलेगा.

ALSO READ : कामवाली की छुट्टी से हैं परेशान तो घर लाएं ये गैजेट्स, कर देंगे हमेशा की…

क्या है पूरा मामला…

ठाणे के एक स्कूल में टॉयलेट में 13 अगस्त को 4 वर्षीय दो बच्चियों के साथ वहां के क्लीनिंग स्टाफ द्वारा यौन शोषण किया गया. इनमें से एक बच्ची ने 16 अगस्त को स्कूल न जाने के लिए जब घरवालों से कहा तब इस कांड की जानकारी हुई. बच्ची ने अपने परिजनों को बताया कि जब वह टॉयलेट करने गई थी तब स्वीपर ने उनके प्राइवेट पार्ट को छुआ था.

ALSO READ : दूसरी बड़ी उपलब्धि ! एक बार फिर गवर्नर शक्तिकांत दास बने टॉपर बैंकर …

इसके बाद उस बच्ची के परिजनों ने दूसरी बच्ची के परिवार वालों से संपर्क किया तो पता चला कि उनकी बच्ची भी स्कूल जाने से डर रही है. इसके बाद दोनों लोग बच्चियों को स्थानीय डॉक्टर के पास लेकर गए जहां पता चला कि बच्चियों के साथ यौन शोषण हुआ है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने 17 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More