बडगाम मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने आतंकी को उतारा मौत के घाट
सीमा पर आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रही है। जुम्मे के दिन जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक पुख्ता सूचना के आधार पर, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के क्रालपोरा चेकपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और एक तलाश अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर गोलीबारी की।
प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ स्थल से शव बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बलों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने लिया पुलवामा का बदला, मुठभेड़ में मेरठ निवासी मेजर शहीद
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)