लखनऊ : बड़े इमामबाड़े के अंदर लड़की ने लगाए ठुमके, वीडियो देख बढ़ा मुस्लिम धर्मगुरुओं का गुस्सा
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लखनऊ के प्रमुख दरगाह 'बड़ा इमामबाड़ा' में एक युवती के नाचने के वायरल वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की लखनऊ के प्रमुख दरगाह ‘बड़े इमामबाड़े’ में डांस करती दिख रही है। इस वीडियो को लेकर अब बवाल शुरू हो गया है।
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बड़ा इमामबाड़ा में बनाये गए इस डांसिंग वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मंदिर में एक लड़की का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ये लड़की कौन है और ये वीडियो कब बनाया गया है इसकी जानकारी नहीं है।
वीडियो को लेकर मचा बवाल-
प्रमुख शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए मांग किया है कि इमामबाड़े के प्रबंधन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन से वापस ली जाए। उनका कहना है की इमामबाड़े की पवित्रता बनाए रखने के लिए इमाम-ए-जुमा के नेतृत्व वाली एक समिति को सौंप दिया जाए।
शिया समुदाय के लोग जहां मजलिस और मातम करते हैं। वहां पर डांस किया जा रहा है। इस मामले को हुसैनाबाद ट्रस्ट के जिम्मेदार पदाधिकारियों की लापरवाही बताई जा रही है।
मुस्लिम धर्मगुरुओं का कहना है “बड़ा इमामबाड़ा जैसे पूजा स्थलों पर इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।”
बड़े इमामबाड़े में लड़की की डांस की वीडियो वायरल –
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि पर्यटकों के पूजा स्थलों पर जाने पर प्रतिबंध होना चाहिए। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि वह मामले की जांच कराएंगे।उन्होंने कहा कि अभी तक हमें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
#लखनऊ : बड़े इमामबाड़े में लड़की के डांस का वीडियो वायरल
30 सेकेंड का वीडियो हो रहा वायरल
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जताई आपत्ति pic.twitter.com/dLimBFeWYL— Journalist Cafe (@journalist_cafe) October 2, 2021
लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कहा, ”अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
बता दें कि बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर होने के साथ-साथ एक पूजा स्थल भी है। इसे अवध के नवाब आसफ-उद-दौला ने 1784 में बनवाया था।
एमपी के मंदिर में डांस वीडियो हुआ वायरल –
छतरपुर के मंदिर में यह महिला इस तरह का फूहड़पन, अश्लीलता कर रही है, लेकिन #DanceVideo पर आपत्ति उठाने वालों के बारे में मीडिया कहेगा कि हिन्दूवादी संगठनों का हंगामा। @ChouhanShivraj @drnarottammisra कड़ी कार्रवाई कीजिए। उदाहरण बने। इस प्रसिद्धि का परिणाम ठीक से मिले pic.twitter.com/tZJs3RCLlT
— हर्ष वर्धन त्रिपाठी 🇮🇳Harsh Vardhan Tripathi (@MediaHarshVT) September 26, 2021
इससे पहले 26 सितंबर को मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंदिर में डांस करते हुए वीडियो सामने आया था। लड़की सेकंड हैंड जवानी, माय हार्ट गोज जूम-जूम सहित कई गानों पर नाचते नजर आयी।
वीडियो सामने आते ही छतरपुर से लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मच गया था। कुछ हिंदू संगठनों ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई थी।
यह भी पढ़ें: मंदिर में लड़की ने किया अश्लील गानों पर डांस, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, देखें Video
यह भी पढ़ें: वीडियो : जब बुजुर्ग महिला पर टूट पड़ा तेंदुआ, फिर जो हुआ, कमजोर दिल वाले न देखें…