पिछड़े वर्ग के युवक और युवतियों को दिया जाएगा निःशुल्क ‘ओ‘ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण, यहां करें आवेदन

विभाग की ओर से वहन किया जाएगा प्रशिक्षण शुल्क, न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट

0

शासन की ओर से पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए निःशुल्क संचालित ‘ओ‘ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष हेतु वाराणसी में संचालित प्रशिक्षणदायी संस्थाओं का चयन कर वेबसाईट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है. यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने मीडिया को दी.

Also Read: 991 विकेट, 40000 गेंदों के साथ जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा…

उन्होंने बताया कि योजना के तहत 11 जुलाई से 5 अगस्त तक अन्य पिछड़े वर्गों के इच्छुक युवक/युवतियों द्वारा वेबसाईट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर लेवल/सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाइन आवेदन भरे जायेंगे. योजना के तहत ‘ओ‘ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण शुल्क क्रमशः 15,000 और 3,500 रूपये तक विभाग द्वारा वहन किया जायेगा. पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ‘ओ‘ लेवल/सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के के लिए यह अर्हता जरूरी है. इसके तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक योग्यता अनिवार्य है.

35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए आयु, और भी हैं शर्तें

प्रशिक्षार्थी की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए. इससे अधिक उम्र के आवेदन निरस्त माने जायेंगे. प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो और किसी शिक्षण संस्था में छात्रवृत्ति न लेता हो. कम्प्यूटर प्रशिक्षण में प्रवेश माह जुलाई और जनवरी होगा. ‘ओ‘ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी. ‘सीसीसी‘ कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि तीन माह होगी. प्रशिक्षार्थी के माता-पिता/अभिभावक की सकल वार्षिक आय (ग्रामीण/शहरी क्षेत्र) एक लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. शासनादेश के अनुसार उपर्युक्त अर्हता रखने वाले युवक/युवतियां आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी वेबसाईट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन, शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड करते हुये समस्त वांछित प्रपत्रों सहित आवेदन पत्र दो प्रतियों में विकास भवन स्थित पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में 5 अगस्त तक अनिवार्य रूप से जमा कर सकते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More