बाबरी विध्वंस मामले में 30 सिंतबर को फैसला, आरोपी उमा भारती का ऐलान- मंजूर है फांसी…
30 सिंतबर को सीबीआई की स्पेशल अदालत 28 साल पुराने बाबरी विध्वंस मामले में फैसला सुनाने वाली है। इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत कई अन्य आरोपी हैं।
इस मामले की एक अन्य आरोपी बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का कहना है कि वो बाबरी विध्वंस केस में नहीं लूंगी जमानत। उमा भारती ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर बाबरी विध्वंस मामले का जिक्र किया है।
उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को फैसला आ रहा है और मुझे पेश होना है। अदालत का हर फैसला मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद होगा। मैंने हमेशा कहा है कि अयोध्या के लिए तो फांसी भी मंजूर है। मुझे नहीं पता कि फैसला क्या होने वाला है, मगर जो भी हो मैं जमानत नहीं लूंगी।
चिट्ठी में उमा भारती ने लिखा, ‘जमानत लेने से आंदोलन में भागीदारी की गरिमा कलंकित होगी। ऐसे हालातों में आप मुझे नई टीम में रख पाते हैं कि नहीं इस पर विचार कर लीजिए।’
यह भी पढ़ें: अयोध्या : इकबाल अंसारी की अपील- बाबरी विध्वंस के सभी आरोपियों को किया जाए बरी
यह भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस की बरसी पर हाई अलर्ट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]