‘भारत रत्न’ बाबा साहेब ने रखी थी आधुनिक भारत की नींव

भारत के संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज जयंती है। पूरा देश आज उनकी जयंती पर उन्हें याद कर रहा है। डॉ. अंबेडकर को भारतीय संविधान का पिता माना जाता है।

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब को नमन किया और उनके विचारों को आधुनिक भारत के लिए प्रासंगिक बताया। एक अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, शिक्षाविद् और कानून के जानकार के तौर पर उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी थी।

बाबा साहेब ने अपने जीवनकाल में निम्न वर्ग के लोगों को समाज में समानता दिलाने पर ज़ोर दिया। उनका भारत के विकास में बड़ा योगदान रहा है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति ने कही ये बड़ी बात-

ट्वीट कर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘डॉ बी.आर. आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। वे राष्ट्र के प्रतीक-पुरुष व संविधान शिल्पी थे। वे जातिगत एवं अन्य पूवाग्रहों से मुक्त भारत के निर्माण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। वे एक ऐसा समाज चाहते थे जहाँ महिलाओं व कमजोर वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हों।’

इस खास मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने संसद भवन परिसर स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

प्रधानमंत्री ने भी किया याद-

पीएम मोदी ने बाबा साहेब को याद किया और ट्वीट कर लिखा, ‘संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सादर नमन। जय भीम!।’

यह भी पढ़ें: शौर्य दिवस : शहीदों के परिजनों के लिए आया ‘CRPF वीर परिवार’

यह भी पढ़ें: सेना को मिली ‘धनुष’, जाने इसकी खासियत