बाबा राम रहीम ने किया था साध्वी का रेप, सीबीआई कोर्ट में दोषी करार
बाबा राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है। साथ ही कोर्ट ने सजा के लिए 28 अगस्त की तारीख निर्धारित की है जब सजा तय की जाएगी। बाबा को कोर्ट में ही पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है, और उन्हें जेल भेज दिया गया है।
ये है पूरा मामला :
साल 2002 में डेरा मुखी की एक महिला समर्थक ने उस वक्त के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंजाब-हरियाणा कोर्ट के जजों को खत लिखकर बाबा पर रेप का आरोप लगाया था। अदालत ने तब CBI जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद 2007 में CBI ने डेरा मुखी पर रेप और आपराधिक जोर-जबरदस्ती के आरोप लगाए।
इस एक केस की संवेदनशीलता को देखते हुए हरियाणा के पंचकुला, सिरसा, चंडीगढ़ में सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है।राज्य भर में पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही है ताकि शांति का माहौल न बिगाड़ा जा सके।
लुधियाना भर की बात करें तो पुलिस ने आठ से अधिक जगहों पर नाकाबंदी करके शहर से आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है।
Also read : देखें वीडियो : पानी में भीगते हुए लड़की का डांस देखकर भीड़ हुई बेकाबू
ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से लोगों पर नज़र रखी जा रही है। हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जा रही है। पंजाब, हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश और यूपी की सीमा को भी सील कर दिया गया है।
हरियाणा और पंजाब के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं जबकि 4000 पुलिस के जवान भी इस काम में लगा दिए गए हैं।
बता दें कि बाबा राम रहीम मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। उन्होंने 1990 में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के रूप में डेरे को संभाला।
यह डेरा 1948 में साह मस्ताना जी ने स्थापित किया था जिसके आज लाखों अनुयायी हैं और पूरे देश में इनके 50 से भी ज्यादा आश्रम हैं। उनके समर्थक ‘चमत्कारिक गुरु’ मानते हैं। सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में भी बाबा राम रहीम पर आरोप है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)