आंबेडकर कथा को दबंगों ने रुकवाया, बुजुर्गों, बच्चों को डंडों से पीटा
धर्म तथा जाति के नाम पर होने वाले समारोह का अब प्रदेश में विरोध होने लगा है। उन्नाव में एक गांव में चल रही बाबा भीमराव आंबेडकर कथा को गांव के दबंगों ने रुकवा दिया। इसके बाद पंडाल में धावा बोलकर कथा सुनने वालों के साथ मारपीट की गई। बवाल की जानकारी पर वहां भारी पुलिस बल तैनात है।
लाठी डंडों के साथ पहुंचे दबंगों ने रुकवाई कथा
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव हयातनगर में चल रही गांव के ही कुछ लोगों ने आज विरोध कर दिया। इसके बाद कृष्णपाल, कुंजन, अतुल कुमार आदि के साथ लाठी डंडा से लैस होकर पहुंची भीड़ ने पंडाल में धावा बोलकर कथा सुनने वालों को पीटने के साथ वहां से भगाने लगे।
Also Read : 2019 से पहले चुनाव करा सकती है भाजपा : मायावती
महिलाओं बच्चों को और बुजुर्गों को भी पीटा
दबंगों ने कथा सुन रही महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा। मंच पर स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा को गिराने के साथ बौद्ध भिक्षुओं को धमकाया। उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों को चेतावनी दी कि गांव में किसी भी सूरत में भीम कथा या बुद्ध कथा नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ ही कराने वालों को अंजाम भुगतने अल्टीमेटम भी दिया। बवाल की जानकारी पर भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम मौके पर पहुंचे।