बाबा बालकनाथ ने लोकसभा से दिया इस्तीफा,राजस्थान मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार…

कल 10 सांसदों, मंत्रियों ने दिया इस्तीफा-

0

नई दिल्ली: राजस्थान( rajasthan)  के अलवर से भाजपा के सांसद बाबा बालकनाथ( baba balaknath)  ने अपनी सांसदी से इस्तीफ़ा दे दिया है. बालकनाथ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंपा. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में वह तिजारा से विधायक चुने गए हैं. बाबा बालकनाथ के इस्तीफे के बाद उनके सीएम बनने की अटकलें तेज हो गई हैं.

कल 10 सांसदों, मंत्रियों ने दिया इस्तीफा-

गौरतलब है कि तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी चुनाव लड़वाया था. बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 12 सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा था. इनमें से गणेश सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते को छोड़कर 10 सांसद विधानसभा चुनाव में विजयी रहे. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. कल यानी बुधवार को 10 सांसदों और मंत्रियों ने संसद से इस्तीफा दिया था.

इन सांसदों ने दिया इस्तीफ़ा-

आपको बता दें की विधानसभा चुनाव जीतने का बाद इस्तीफा देने वाले सांसदों में मध्य प्रदेश से राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, रिति पाठक, उदय प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर राजस्थान से किरोड़ीमल मीणा, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौर और छत्तीसगढ़ से गोमती साई और अरुण साव थे लेकिन वहीँ, अब राजस्थान से बाबा बालकनाथ ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है.

CHINA: सनसनीखेज दावा ! जिंनपिंग ने पूर्व विदेश और रक्षा मंत्री को मरवा डाला

बीजेपी आलाकमान से मिलेंगी वसुंधरा राजे

आपको बता दें की विधानसभा नतीजे आने के बाद अभी भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है.इस्तीफ़ा देने के बाद दीया कुमारी ने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. वहीँ,आज राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात करेंगी.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More