VIDEO : न्याय मांग रहे परिवार को एसपी ने दिखाई दबंगई, बोले- इतनी मार मारूंगा न…
यूपी की मित्र पुलिस सवालों के घेरे में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है।
एक दुष्कर्म पीड़ित मृतक बच्ची के परिजनों मामले में सुनवाई न होने से नाराज होकर एसपी की गाड़ी रोकी तो एसपी बौखला गए। इसके बाद उन्होंने सरेआम उनकी पिटाई की।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब एसपी सफाई दे रहे हैं।
क्या है मामला ?
8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में इंसाफ की गुहार लगा रहे
पिता को #एसपी सुधीर कुमार सिंह ने जड़ा थप्पड़।National Janmat pic.twitter.com/nbKyknCHPl
— Ram Karan Nirmal (@RamkaranNirmal) October 14, 2021
ये घटना UP के आजमगढ़ की है। युवक की पिटाई करने वाला कोई छोटा मोटा अधिकारी नही बल्कि ज़िलें के SP सुधीर कुमार सिंह हैं जो रेप पीड़िता के एक परिजन को पीटते हुए ले जा रहे हैं। परिवार की बच्ची से 8 अक्टूबर को रेप हुआ। बाद में उसकी मौत हो गई। केस दर्ज नहीं होने पर परिजन SP ऑफिस आए थे। pic.twitter.com/JtdGkWrpKK
— Aurangzeb Khan (@aurangzeb_live) October 14, 2021
आजमगढ़ में एक नाबालिक के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसे सड़क पर फेंक दिया। नाबालिक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
आरोपियों को सजा दिलाने और न्याय की मांग लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। शिकायतकर्ता जैसे ही अपनी शिकायत एसपी से कर बाहर आए वहीं कुछ लोग विरोध करने लगे।
इस पर एसपी आजमगढ़ ने खुद गाड़ी से उतर कर गाड़ी रोकने वाले को पकड़ लिया और रोड से पकड़कर सीओ कार्यालय तक ले गए जिसका वीडियो भी स्थानीय लोगों ने बना लिया।
एसपी ने दी सफाई
दिनांक 13/10/21 को जनसुनवाई के दौरान थाना रौनापार के कुछ लोगों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर तत्काल #spazh के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु आदेश दिया गया इसके बावजूद उन लोगों द्वारा #spazh के वाहन के आगे लेट जाना व पथराव करने के प्रयास के संबंध में #Spazh का आधिकारिक वक्तव्य pic.twitter.com/EmEzgywqzg
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) October 13, 2021
वहीं, एसपी का कहना कि लड़का कार के आगे लेट गया तथा कुछ लोगो द्वारा पत्थर मारने का प्रयास किया गया।
जिस पर युवक को गाड़ी के आगे से हटाया गया तथा युवक को हिरासत में लिया गया, जिसे छोड़ा जा रहा है। इस मामले में राजनीतिक दलों के लोग राजनीति कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अब रसोई में लगेगा जायके का तड़का, सस्ता हुआ खाद्य तेल
यह भी पढ़ें: कच्चे तेल में नरमी से मिलेगी पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत !