आजमगढ़ से बोलीं मायावती – BJP के बुरे दिन आने वाले हैं
आज़मगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की संयुक्त महारैली ‘सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन’ को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इस बार लोग ‘नमो-नमो’ की छुट्टी करके ‘जय भीम’ वालों को लाने वाले हैं। भाजपा के अच्छे दिन लद गए। अब इनके बुरे दिन आने वाले हैं।
मायावती ने कहा कि बीजेपी के लोग हमारे रिश्तों को लेकर समय-समय पर अनेकों तंज कसते रहते हैं। भाजपा वाले ‘खिसियायी बिल्ली खम्बा नोचे’ की तरह ही महागठबंधन को कभी ‘मिलावटी’ और कभी ‘सराब’ बता रहे हैं।
‘भाजपा को सत्ता में नहीं आने देना है’
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी ने यहां से ‘फूट डालो और राज करो’ के षड़यंत्र के तहत अखिलेश की जाति के उम्मीदवार को उतारा है।
नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अखिलेश यादव मोदी की तरह फर्जी और कागज़ी पिछड़े नहीं हैं। किसी भी हालत में भाजपा को सत्ता में नहीं आने देना है।
अखिलेश यादव के समर्थन में मायावती ने कहा कि अखिलेश आपको भाजपा के उम्मीदवार की तरह कलाकारी तो नहीं दिखा पाएंगे मगर वक़्त आने पर आपके विकास और उत्थान के लिए अवश्य कार्य करेंगे।
सीएम योगी पर किया हमला-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा कि हम नरेन्द्र मोदी को तो केंद्र से उखाड़ फेकेंगे ही साथ ही उनके चेले योगी को भी वापस मठ में भेजकर ही दम लेंगे।
महिला वोटरों को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आजमगढ़ की महिलाएं किसी भी काम में पीछे नहीं रहती हैं – चाहे वह भाषण सुनने आने की बात हो या फिर वोट डालने की।
यह भी पढ़ें: मायावती का दावा, इस बार ‘नमो-नमो’ की छुट्टी होना तय
यह भी पढ़ें: अखिलेश की रैली में BJP की शिकायत करने पहुंचा ‘उपद्रवी’, मची भगदड़
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)