Azamgarh : शराब माफिया की सम्पत्ति कुर्क

Liquor mafia's
property confiscated

आजमगढ़ के शहाबुद्दीनपुर के शराब माफिया प्रदीप यादव की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई. जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज के आदेश पर बिलरियागंज थाना प्रभारी बसंत लाल व सहयोगियों ने रविवार को उसकी जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई के तहत उसे सील करने के साथ ही नोटिस बोर्ड लगवाया.

Also Read : Varanasi : जमीन विवाद में वृद्ध मजदूर की हत्या, पांच घायल

कुर्क की गई जमीन .036 हेक्टेयर है और इसकी कीम 2 लाख 80 हजार 800 रूपये बतायी गई है. पुलिस का कहना है कि प्रदीप यादव ने मिलावटी शराब के कारोबार से अर्जित धन से यह जमीन खरीदी थी। प्रदीप यादव लम्बे समय से मिलावटी शराब बेचने के कारोबार मे लिप्त था.

गैगस्टर समेत 43 संगीन मामलों में दर्ज है उसके खिलाफ मुकदमा

शराब माफिया के खिलाफ पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है. प्रदीप के खिलाफ 43 मुकदमे दर्ज हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रदीप वर्ष 2006 से मिलावटी शराब बेचने, हत्या के प्रयास, धमकी, दबंगई समेत कई मामलों में लिप्त रहा. उसे सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त था. उसका संगठित गिरोह है. उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है.