मंदिर व मस्जिद के सहारे पेश करें सद्भाव की मिसाल : आजम खान

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की मांग करने वाले मुस्लिम कारसेवक मंच के अध्यक्ष कुंवर मो. आजम खान ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले से अमन की राह दिखाई है।

उन्होंने कहा कि अब हिंदुओं व मुसलमानों को आगे आकर अयोध्या में मंदिर निर्माण में कारसेवा करनी चाहिए।

आगे कहा कि हिंदुओं को मस्जिद के निर्माण में भागीदारी कर दुनिया में सद्भाव की मिसाल पेश करनी चाहिए।

आजम ने राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को पत्र लिखकर मंदिर निर्माण में मुस्लिमों का सहयोग लेने की इजाजत देने और मस्जिद निर्माण में हिंदुओं से सहयोग करने की अपील करने का आग्रह किया है।

अयोध्या मामले पर सुप्रीम फैसला-

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया।

पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने रामलला के हक में निर्णय सुनाया।

राम मंदिर बनाने के लिए तीन महीने में एक ट्रस्ट बनाने के निर्देश दिए।

नई मस्जिद बनाने के लिए अलग से पांच एकड़ जमीन देने के भी निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, अयोध्या में मंदिर भी बनेगा और मस्जिद भी

यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही मोबाइल चेक करने की आदत बेहद खतरनाक

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)