आजम का वार – रामपुर का चुनाव खतरनाक, मुझे मारने आए हैं…
समाजवादी पार्टी में रहते हुए एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे आजम खान और जयाप्रदा अब चुनावी मैदान में एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। दोनों एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं। इस बीच आजम खान ने एक बार फिर जयाप्रदा पर निशाना साधा।
आजम खान ने जयाप्रदा पर वार करते हुए कहा, ‘रामपुर का चुनाव बहुत खतरनाक है। रामपुर के अधिकारी यहां मुझे चुनाव हराने और मुझे मारने के लिए आएं हैं।’
रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर तंज कसते हुए सपा प्रत्याशी आज़म ने कहा, ‘बीजेपी केंडिडेट ने कहा कि मैं दानव का वध करने के लिए जा रही हूं।’ आजम खान ने कहा कि मैं दानव हूं, भारतीय जनता पार्टी ने मेरा वध करने के लिए भेजा है।
आजम खान ने अपनी राजनीतिक विरोधी जयाप्रदा पर निशाना साधते हुए कह कि बीजेपी कैंडिडेट ने जब रामपुर के लिए अपने सफर की शुरुआत की तो कहा कि वह दानव का वध करने के लिए जा रही हैं।
‘मेरे पर तेजाब से हमला करने की साजिश थी’-
हाल ही में रामपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही जया अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गईं और रोने लगीं।
जया प्रदा ने कहा, ‘मैं गरीब के लिए काम करना चाहती थी लेकिन ये नहीं करने देते थे। उनके खिलाफ कुछ करने पर जेल भेज दिया जाता था।’
उन्होंने बताया, ‘सक्रिय राजनीति में इसलिए नहीं आई क्योंकि मेरे पर तेजाब से हमला करने की साजिश थी, हमला हुआ भी था। आज मैं खुश हूं कि पूरी बीजेपी मेरे साथ है।’
2019 में जया बनाम आज़म-
बता दें कि जया प्रदा रामपुर सीट से ही समाजवादी पार्टी (सपा) से सांसद रह चुकीं हैं। सपा में एक-दूसरे के विरोधी रहे आजम खान और जया अब एक-दूसरे के खिलाफ ही रामपुर से चुनावी मैदान में है।
जया प्रदा समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीत चुकीं हैं। 2010 में सपा ने जया प्रदा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
यह भी पढ़ें: जयाप्रदा पर SP नेता की अभद्र टिप्पणी – अब रंगीन हो जाएंगी रामपुर की शामें
यह भी पढ़ें: फूट-फूट कर रोई जया प्रदा, कहा – मुझ पर तेजाब से हमले की साजिश थी