आज़म खान की अभद्र टिप्पणी पर बोली जयाप्रदा – क्या मैं मर जाऊं, तब आप संतुष्ट होंगे?
चुनावी मौसम है और नेताओं की बदजुबानी अपने चरम पर है। रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी आजम खान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ अभद्र बातें कर रहे हैं। अपने इस बयान से आजम खान विवादों में है।
एक रैली के दौरान सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने जया प्रदा को लेकर कहा, ‘मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे की अंडरवियर खाकी रंग का है।’
FIR दर्ज-
आजम खान के इस बयान को लेकर अब विवाद बढ़ता जा रहा है। बीजेपी नेता जया प्रदा के खिलाफ की गई इस अमर्यादित टिप्पणी पर FIR दर्ज की गई है।
आजम खान के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग ने भी रिपोर्ट तलब की है। साथ ही महिला आयोग ने उन पर चुनाव लड़ने से रोक लगाने की मांग की है। सपा नेता के इस बयान की चारों ओर भत्र्सना हो रही है।
आज़म खान के खिलाफ कोतवाली शाहबाद में क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ने मुक़दमा दर्ज कराया है। आज़म के खिलाफ धारा 509 और 125 में मुक़दमा दर्ज किया गया है।
अपने खिलाफ बयान पर क्या बोलीं जयाप्रदा-
अपने खिलाफ इस बयान को लेकर जया प्रदा ने भी आजम खान को चुनाव लड़ने से रोकने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘इनको चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए। उनका बयान गाली की तरह, क्या इनके घर में मां, पत्नी, बहू नहीं हैं?’
जया प्रदा ने कहा कि यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘पता नहीं मैंने उसके साथ क्या किया कि वह ऐसी बातें कह रहा है।’
आगे कहा कि अगर यह आदमी जीत गया तो लोकतंत्र का क्या होगा? समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी। हम कहाँ जाएँगे? क्या मैं मर जाऊं, तब आप संतुष्ट होंगे? आप सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगी और रामपुर छोड़ दूंगी? लेकिन मैं नहीं छोड़ूंगीं।
यह भी पढ़ें: आजम खां ने कहा ‘बजरंग अली’ तो गिरिराज सिंह बोले, रामपुर आकर बताऊंगा
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 : दूल्हा बनकर अनोखे अंदाज में कराया नामांकन