आजम खान का विवादित बयान, अली-बजरंग यानि बजरंगअली
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और रामपुर से महागठबंधन प्रत्याशी आजम खान ने कहा कि आज पहला चरण के चुनाव हो गया और बीजेपी का जनाजा निकल गया, गठबंधन जीत गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के ‘अली-बजरंगबली’ वाले बयान को आजम खान ने उठाया और कहा कि अली और बजरंग बली को मैं एक नया नाम देता हूं, ‘बजरंग अली’। उन्होंने सीएम योगी पर वार करते हुए कहा कि अली और राम में झगड़ा मत लगाओ।
सीएम योगी ने कही थी ये बात-
आजम खान ने कहा कि सीएम योगी ने पहले हनुमान को दलित बताया, फिर ठाकुर और फिर जाट। उन्होंने कहा कि अली और बजरंग एक हो जाओ और दुश्मन की नली तोड़ दो।
बता दें कि सीएम योगी ने लोकसभा चुनावों की तुलना इस्लाम में अहम शख्सियत ‘अली’ और हिंदू देवता ‘बजरंगबली’ के बीच मुकाबले से की थी। यूपी के सीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है।
यह भी पढ़ें: ‘अली-बजरंगबली’ वाले बयान में फंसे योगी, EC ने मांगा जवाब
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ : सीएम योगी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)