‘रावण’ ने लॉन्च की अपनी नई राजनीतिक पार्टी- आजाद समाज पार्टी
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने 'आजाद समाज पार्टी' का ऐलान किया गया है
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दलित नेता कांशीराम की जयंती पर अपनी नई पार्टी का ऐलान किया। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के जन्मदिवस पर ‘Azad Samaj Party’ का ऐलान किया गया है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, भीम आर्मी अपना स्टूडेंट विंग पहले ही लांच कर चुकी है। इस स्टूडेंट विंग का नाम ‘भीम आर्मी स्टूडेंट्स फेडरेशन’ (बीएएसएफ) है।
इतना ही नहीं भीम आर्मी ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है जिसमें उन्होंने ‘नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है’ पर जोर दिया है। चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने दलित, पिछड़ी जाति और मुस्लिमों को पार्टी का समर्थन करने का अनुरोध किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी 2 साल दूर है लेकिन राज्य में चंद्रशेखर आजाद ने अपनी सियासी जमीन तैयार करने की कवायद अभी से शुरू कर दी है। भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने राजनीतिक मुलाकातें भी शुरू कर दी हैं।
हाल ही में चंद्रशेखर आजाद ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ( सुभासपा ) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से भी मुलाकात की थी। वो दो साल बाद होने वाले चुनावों को लेकर तैयारियां कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शिव नगरी में ‘रावण’ की ललकार, चौकीदार हो जाओ होशियार
यह भी पढ़ें: कांशीराम की जयंती पर ‘रावण’ का बड़ा दांव, मायावती को नुकसान के आसार