अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आने के बाद जेएनयू में करीब 100 छात्रों ने इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन के जवाब में भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया।
ABVP के छात्रों ने जवाबी प्रदर्शन में ‘जय श्री राम’ और ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ के नारे लगाए।
इतना ही नहीं एबीवीपी के छात्रों ने दिये जलाकर जय श्री राम की प्रतिकृति बनाई।
हालांकि यह विरोध प्रदर्शन कुछ छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से किया था।
यूनिवर्सिटी के बड़े छात्र संगठनों और जेएनयू छात्र यूनियन ने खुद को इन प्रदर्शनों से दूर ही रखा।
हालांकि कुछ प्रमुख छात्र समूह जैसे फ्रेटर्निटी, वाईएफडीए और बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन की मौजूदगी रही।
अयोध्या पर सुप्रीम फैसला-
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने अयोध्या विवाद में रामलला को विवादित जमीन देने का फैसला सुनाया।
इस पर पीएम मोदी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया।
साथ ही भारत की जनता की तारीफ की।
यह भी पढ़ें: नाखुश ओवैसी बोले- नहीं चाहिए पांच एकड़ जमीन की खैरात
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, अयोध्या में मंदिर भी बनेगा और मस्जिद भी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)