AYODHYA: आज होंगे इतने पूजा अनुष्ठान

रामलला गर्भ गृह में स्थापित

0

Ram Mandir: अयोध्या में जन्मभूमि स्थित राम मंदिर में भगवान राम लला की मूर्ति का प्रवेश हो चुका है. आज दोपहर 1:20 बजे यजमान द्वारा प्रधान संकल्प होने पर वेदमन्त्रों की ध्वनि से वातावरण मंगलमय हुआ. आज 19 जनवरी सुबह 9 बजे अरणिमन्थन से अग्नि प्रकट होगी.
उधर पवित्र नगरी अयोध्या अपने भगवान के आगमन के लिए तैयार है. 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. रामलला के प्राण प्रतिष्ठाअनुष्ठान का आज चौथा दिन है. कार्यक्रम के अनुसार ही रामलला को गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है.

सुरक्षा के कड़े घेरे में रामनगरी

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए बृहस्पतिवार को जवानों की आखिरी टुकड़ी भी पहुंच गई. इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस के अलावा, आरआरएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, पीएसी आदि के जवान शामिल हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर विभिन्न जिलों से लगभग 10,000 से अधिक जवानों को बुलाया गया है. चार कंपनी आरआरएफ, दो कंपनी एसएसबी, एक कंपनी आईटीबीपी व 26 कंपनी पीएसी के जवान भी पहुंचे हैं.

Coaching Centre पर चला सरकार का चाबुक …. !

नवग्रह होम होगा की होगी पूजा

उसके पहले गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार होगा. अरणिमन्थन द्वारा प्रकट हुई अग्नि की कुंड में स्थापना, ग्रहस्थापन, असंख्यात रुद्रपीठस्थापन, प्रधानदेवतास्थापन, राजाराम – भद्र – श्रीरामयन्त्र – बीठदेवता – अङ्गदेवता – आवरणदेवता – महापूजा, वारुणमण्डल, योगिनीमण्डलस्थापन, क्षेत्रपालमण्डलस्थापन, ग्रहहोम, स्थाप्यदेवहोम, प्रासाद वास्तुश्शान्ति, धान्याधिवास सायंकालिक पूजन और आरती होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More