Ayodhya : फूलों से सजाई जा रही रामनगरी, जगह-जगह होंगे भजन
30 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे अत्याधुनिक एयरपोर्ट का उद्घाटन
Ayodhya : इस साल 30 दिसंबर को पीएम मोदी रामनगरी अयोध्या में एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर सीएम योगी ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है. इसमें सीएम योगी ने अधिकारियों को दिशा – निर्देश जारी करते हुए कहा है कि, ”पीएम मोगी के आगमन पर राम नगरी को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सुसज्जित होना चाहिए.”
बता दें कि, पीएम मोदी का यह अयोध्या दौरा अयोध्या वासियों को लिए बेहद खास होने वाला है,. इस दौरे पर पीएम मोदी अयोध्यावासियों को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देने वाले हैं. ऐसे में पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में निर्देश जारी किया. कहा है कि, अयोध्या की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. जरूरी होने पर अतिरिक्त स्वच्छताकर्मियों को भी तैनात करें. इसके साथ ही श्रद्धालुओं – पर्यटकों के लिए डिजिटल टूरिस्ट मैप तैयार करें. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य हो. ट्रैफिक प्रबंधन के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं, एक भी अतिथि या आमजन को असुविधा न हो. अतिथियों, श्रद्धालुओं के साथ सरकारी एवं पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार आदर्श हो.
पीएम के स्वागत में कुछ इस तरह सजेगी रामनगरी
सीएम के निर्देशानुसार, अयोध्या को त्रेतायुगीन सुंदरता के अनुरूप सजाया जाना चाहिए, जिससे पूरा अयोध्या राममय हो जाए. स्थानीय मठों को सजाएं. भविष्य का तोरण द्वार बनाया जाए और स्थान-स्थान पर भजन सरिता का प्रसारण होना चाहिए. गुणवत्तापूर्ण ढंग से राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ और धर्म पथ, साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट को बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग को शीघ्रता से पूरा किया जाए. जिन जगहों पर पर्याप्त चौड़ाई है, उन जगहों पर बैठने की व्यवस्था हो. श्रद्वालुओं के चलने के लिए फुटपाथ हों, मुख्य कैरेज वे पर वाहन चलें और अन्य जन सुविधाएं हों.
की जाए ये व्यवस्था
इसके अलावा हाईवे से नयाघाट की तरफ आ रहे धर्मपथ की भी सजावट प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत आकर्षक होनी चाहिए. एयरपोर्ट से नयाघाट के मार्ग को उसी प्रकार आकर्षक फूलों से सजाया जाए जिस प्रकार सुल्तानपुर रोड से एयरपोर्ट फोरलेन मार्ग को सजाया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोरखपुर में अयोध्या बाईपास की रेलिंग को आकर्षक रंगों से पेंट किया जाए तथा खाली स्थानों में आकर्षक फूल व गमले आदि रखे जाने चाहिए. स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा. पूरा नगर साफ-स्वच्छ हो. अयोध्या में कहीं भी सड़कों पर धूल तथा गंदगी आदि न हो.
Also Read : LPG Cylinder Price : नए साल पर राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
इतने लोग ले सकते हैं कार्यक्रम में हिस्सा
प्रधानमंत्री की जनसभा में आसपास के क्षेत्रों से लगभग डेढ़ से दो लाख लोगों के आने की संभावना को देखते हुए सभी तैयारियां की जाएं. अयोध्या को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पर्याप्त पार्किंग स्थान और जनसभा में आने वाले लोगों के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं भी दी जाएंगी. अयोध्या का एक डिजिटल टूरिस्ट मैप बनाएं, जिसमें सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं और महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी हो. मैप सभी भारतीय भाषाओं में होगा. साथ ही यह संयुक्त राष्ट्र और भगवान श्रीराम से जुड़ने वाले प्रमुख देशों की भाषाओं में होगा.