देखें राम मंदिर की पहली ईंट, जिससे रखी जाएगी ऐतिहासिक नींव
रामनगरी अयोध्या में करीब पांच सौ वर्ष बाद भगवान श्रीराम के मंदिर बनने की हर घड़ी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस मंदिर का भूमि पूजन तीन अगस्त से शुरू हो जाएगा। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के साथ भव्य राम मंदिर निर्माण की शुरुआत करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी नींव की पहली ईंट रखेंगे। पीएम मोदी चांदी की ईंट से मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। यह चांदी की ईंट अयोध्या पहुंच गई है। यह शुद्ध चांदी की 22.6 किलोग्राम वजनी ईंट है। चांदी की आज के रेट के हिसाब से देखें तो इस ईंट की कीमत करीब 15 लाख 59 हजार है।
तैयारियां जोर-शोर से-
यह पल ऐतिहासिक पल होगा जिसके लिए अयोध्या में इन दिनों जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। राम मंदिर के निर्माण के लिए देश के अलग-अलग मंदिरों और पवित्र नदियों का जल अयोध्या भेजा जा रहा है।
भगवान राम, उनके भाई-लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर रत्नजड़ित पोशाक पहनेंगे। इन पोशाकों पर नौ तरह के रत्न लगाए गए हैं। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण सिर्फ पत्थरों से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों के बीच मस्जिद निर्माण को लेकर बढ़ी हलचल
यह भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे राम मंदिर के लिए देंगे एक करोड़ रुपये
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]