Ayodhya: आज रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे नेपाल के विदेश मंत्री

रामलला को अर्पित करेंगे पांच प्रकार के चंद्रभूषण

0

Ayodhya: नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद साउद आज अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. वास्तव में, नारायण प्रसाद पिछले तीन दिनों से दिल्ली में रायसीना डायलॉग में भाग लेने के लिए उपस्थित हैं. विदेश मंत्री अपनी भारत यात्रा के अंत में रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे दिल्ली से प्रस्थान करने वाले विदेश मंत्री को लगभग 12 बजे अयोध्या के महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगे, जहां उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा.

रामलला को अर्पित करेंगे चंद्रभूषण

अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने के बाद नेपाल के विदेश मंत्री सीधा रामलला के दर्शन के लिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे. इस दौरान नेपाल विदेश मंत्री नारायण प्रसाद साउद के साथ उनकी अपनी पत्नी ज्योत्सना साउद भी मौजूद रहेंगी. इसके साथ अयोध्या में नेपाल के विदेश मंत्री भगवान श्रीराम की विशेष पूजा करने वाले है, जिनमें नेपाल के विदेश मंत्री रामलला की प्रतिमा को पांच प्रकार के चांदी के आभूषण (धनुष, गदा, गलाहार, हाथ पैर में पहने जाने वाले कड़ा अर्पित करेंगे.

नेपाल विदेश मंत्री संध्या आरती में लेंगे भाग

आज नेपाल के विदेश मंत्री अपनी पत्नी समेत रामलला के दर्शन के लिए पहुंचने वाले है, वे रामलला के दर्शन के पश्चात सरयू के तट पर संध्या आरती में भाग लेगें. इसके साथ ही वे हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन करने के लिए हनुमानगढी मन्दिर और आसपास के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को भी देखेंगे.आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले नेपाल से बहुत से लोग अयोध्या पहुंचे थे. ये लोग नेपाल के जनकपुर, मां सीता की जन्मस्थली से भगवान राम को 3,000 से अधिक उपहार लेकर अयोध्या गए थे. इस सप्ताह जनकपुर धाम के रामजानकी मंदिर से लगभग 30 वाहनों के काफिले ने चांदी के खड़ाऊं, आभूषण और कपड़ों को अयोध्या भेजा.

Also Read: भारत के बाद ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर की Surgical Strike

22 जनवरी को हुआ था उद्घाटन

सालों – साल चले राममंदिर विवाद के पश्चात 22 जनवरी को अयोध्या में एक बार फिर रामलला की स्थापना की गयी थी, इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने अपने हाथों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी. इस दौरान पीएम मोदी के साथ गर्भगृह में योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहे थे. इस के अलावा इस कार्यक्रम देश -विदेश, मनोरंजन, कला, साहित्य समेत कई क्षेत्रों से तकरीबन 7000 हस्तियों ने भाग लिया था. जिसके बाद से राममंदिर को आम जन के लिए खोल दिया गया तब से तकरीबन 2.5 लाख लोग प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंच रहे है. इसी कड़ी में आज नेपाल के विदेशमंत्री अपनी पत्नी समेत दर्शन के लिए पहुंचेगे.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More