अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद की बढी मुश्किलें, बेटे के खिलाफ अपहरण, मारपीट और धमकी का मामला दर्ज
अयोध्या से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अजीत प्रसाद पर गाड़ी से अपहरण, मारपीट और धमकी का आरोप लगाया गया है. अवधेश प्रसाद के बेटे अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. अजीत प्रसाद के खिलाफ मुकदमा अयोध्या की नगर कोतवाली में दर्ज है. यह मामला रवि कुमार तिवारी की तहरीर पर दर्ज किया गया है. उन पर अपहरण करने, गाड़ी में मारपीट और धमकाने के आरोप लगाये गये हैं. इस एफआईआर में अजीत प्रसाद के अलावा राजू यादव, श्रीकांत राय और दस से पंद्रह अज्ञात व्यक्तियों के नाम शामिल हैं.
सपा ने मिल्कीपुर से अजीत को दिया है टिकट
आपको बता दें कि, अवधेश प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या-फैजाबाद सीट से जीत दर्ज की है. इससे पहले वे अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से पहले विधायक चुने गए थे. अब मिल्कीपुर में उपचुनाव होने जा रहा है, ऐसे में अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को समाजवादी पार्टी ही मिल्कीपुर से टिकट दे सकती है. अजीत प्रसाद खुद भी इसकी तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, अबतक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
अवधेश प्रसाद की लोकप्रियता से घबराई बीजेपी- सपा
सपा सांसद के बेटे के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमें को भाजपा की साजिश बताते हुए सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा है कि, ’’मिल्कीपुर में उपचुनाव है. अवधेश जी वहां के लोकप्रिय नेता हैं, इधर उनका नाम और सम्मान बढ़ा है. भारतीय जनता पार्टी परेशान है. इसलिए दो राज्यों के चुनाव हुए तब यूपी के उपचुनाव घोषित नहीं हुए. मुख्यमंत्री के एक सलाहकार पूर्व आईएएस पूरी ताकत के साथ पुलिस प्रशासन में किसको डराना है किसको मनाना है, इसमें लगे हैं.’’
इसके आगे उन्होने कहा है कि, ’’इस मामले की जांच होनी चाहिए और जांच के बाद जो सामने आता है तब एफआईआर होती. मेरी जानकारी में ऐसी कोई घटना नहीं हुई, जिसमें एफआईआर की जरूरत पड़े. सरकार सिर्फ पॉलिटिकल लोगों को टारगेट कर रही है. उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए ये सब किया जा रहा है, लेकिन जनता भी सब समझती है लोग सब जानते हैं. ’’
Also Read: वाराणसी: बीएचयू के नर्सिंग अफसरों ने नहीं दिया नोटिस का जवाब…
राजनीतिक ताकत बढ़ती है तो मूल चरित्र सामने आता है – भाजपा
वहीं भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने इस मामले पर सपा पर निशाना साधा है और कहा है कि, ’’जब समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की राजनीतिक रूप से ताकत बढ़ती है तो उनका मूल चरित्र सामने आ जाता है, जो अपराध और बलात्कार का है. प्रभु श्रीराम की नगरी में उनके सांसद अनाचार कर रहे हैं. पहले मोईद खान को संरक्षण दिया, अब उनके बेटे का गुंडा टैक्स वसूली का मामला सामने आया है उस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. कोई अगर कानून को हाथ में लेगा, भले उसका पिता सांसद हो तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस ने एफआईआर कर ली है, अब कार्रवाई भी होगी. उत्तर प्रदेश को गुंडों के हवाले नहीं छोड़ा जाएगा. अखिलेश यादव वही व्यक्ति हैं जो मुख्यमंत्री रहते आतंकियों को छोड़ने की पैरवी किया करते थे, ताकि धार्मिक सद्भाव बना रहे.’’